Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

चंडीगढ़: ऑपरेशन सिंदूर को मिला पंजाब के किसानों का साथ: बोले- हम देश के साथ

 ऑपरेशन सिंदूर को मिला पंजाब के किसानों का साथ: बोले- हम देश के साथ

डल्लेवाल ने आंदोलन को लेकर की बड़ी घोषणा........


करमजीत परवाना, चंडीगढ़।

भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात में पंजाब के किसानों का सरकार और देश के जवानों को साथ मिला है। सीमा पर दुश्मन देश के हमले का जवाब दे रहे हमारे सैन्य जवानों के लिए पंजाब के किसानों ने अपने आंदोलन स्थगित कर दिया है। क्योंकि इस समय पूरे देश का ऑपरेशन सिंदूर को पूरा समर्थन मिल रहा है। वहीं अब किसानों ने भी पाकिस्तान को जवाब देने के लिए सरकार को अपना समर्थन दिया है।


संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक के वरिष्ठ नेता व भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर के प्रांतीय अध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के माहौल को देखते हुए राज्य में अगले 15 दिनों के लिए किसान आंदोलन को स्थगित करने की घोषणा कर दी है। यह फैसला संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक और किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा की बैठक में लिया गया है। किसान नेता डल्लेवाल ने कहा कि भले ही अपनी मांगों को लेकर उनका सरकारों के साथ मतभेद है, लेकिन देश हित मे किसान भी सरकार के साथ खड़े हैं।

डल्लेवाल ने कहा कि युद्ध होना दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे आम नागरिकों का नुकसान होता है लेकिन ऐसे विकट परिस्थितियों में वह अपने आंदोलन से सरकार को कोई संकट में नहीं डालना चाहते, ऐसे में किसान संगठनों ने अपने संघर्ष को अगले 15 दिन तक स्थगित करने का फैसला किया है। इस फैसले के बारे में उन्होंने संगठनों के गांव स्तर के वर्करों से लेकर प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों को सूचित कर दिया है। ऐसे में अगले 15 दिन तक आंदोलन से जुड़ी कोई गतिविधि नहीं करेंगे।


किसानों के सामान की भरपाई करवाई जाए


किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाला ने कहा कि उन्होंने देश हित में अपना आंदोलन स्थगित किया है और इस समय अवधि के दौरान सरकार और पटियाला प्रशासन को भी चाहिए कि वह शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसानों के चोरी सामान के मामले कार्रवाई करते हुए नुकसान की भरपाई करवाए।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe