श्रीराम फायनेंस लिमिटेड की ओर से प्रतिभा शाली छात्रों को दिया जाएगा स्कॉलरशिप।
रिपोर्टर/ स्वतंत्र नामदेव कांकेर ब्यूरो
श्रीराम फायनेंस लिमिटेड की ओर से कक्षा 8वीं 9वीं 10वीं एवं 11वीं वार्षिक परीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभा शाली छात्र छात्राओं को आगे की पढ़ाई को जारी रखने हेतु स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।
छात्रवृत्ति हेतु आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, बैंक पासबुक, अंकसूची, पासपोर्ट साइस फोटो, माता एवं पिता का आधार कार्ड, पिता का वाहन लाईसेंस या वाहन की ऋण बुक, मोबाइल नंबर, सभी दस्तावेजो का स्व सत्यापित छायाप्रतिया।
इस संबंध में मैनेजर अमर दत्ता श्रीराम फायनेंस लिमिटेड शाखा पखांजूर से बात करने पर उन्होंने बताया छात्रवृत्ति की राशि का विवरण कक्षा 8वीं 9वीं 10वीं 4000 रुपए, कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों को 4500 रुपया सीधे छात्र के बैंक खाते में दिया जाएगा, छात्र प्रत्येक सप्ताह के शनिवार के दिन शाखा पखांजूर में उपस्थित होकर फार्म जमा कर सकते है।