चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
सण्डीला/हरदोई: संडीला तहसील के अंतर्गत का मामला रमाकांति पत्नी स्व० जुग्गीलाल निवासी गरिंद खेड़ा मजरा लुमामऊ, थाना संडीला की रहने वाली है बुजुर्ग महिला ने थाने में 23 अप्रैल 2025 को थाने में तहरीर दिया जिसमे बताया कि रास्ते कों लेकर हुआ विवाद कभी बीच रास्ते में गाड़ी खड़ी कर देते है।
कुछ कहने पर विधवा के साथ विपक्षी गाली गलौज करने लगते है और मारपीट करने पर आमादा हो जाते है। साथ ही यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस चुपचाप आती है और विपक्षी अनिरुद्ध कुमार, अनूप सोनी और उनकी मां सुशीला देवी से मिलकर चली जाती है।उनके जाने के बाद यह लोग झगड़ा करने पर आमादा हो जाते हैं। साथ ही यह भी कहा कि विपक्षीयो का की तुम्हारे पूर्वजों का रास्ता बंद करके जैसे मैंने मुराउ की जमीन पर घर का दरवाजा रख लिया है। उसी तरह तुम्हें भी घर के अंदर बंद कर और तुम्हारे लड़कों आदि तुम्हारा रास्ता हम लेकर साथ ही कहा कि तुम्हारे परिवार एवं तुम्हारे सहयोगियों पर झूठा मुकदमा लिखवा कर फंसा दूंगा और मेरा कुछ नहीं कर पाओगे।
रमाकांति ने संडीला थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र के माध्यम से रास्ता अवरुद्ध होने से रोकते हुए एवं किसी अप्रिय घटना न हो इसके लिए न्याय की मांग की थी। हुई बातचीत में कहा-सण्डीला से न्याय नही मिल रहा है।जिसके बाद हरदोई पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर प्रार्थना पत्र दिया और अपनी आप बीती सुनाई है।