*छोटेकापसी क्लस्टर में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया है।*
रिपोर्टर/ स्वतंत्र नामदेव कांकेर ब्यूरो
एस डी एम पखांजूर अंजोर सिंह पैकरा से बात करने पर उन्होंने बताया छोटेकापसी क्लस्टर में कुल 3717 जिसमें सबसे अधिक प्रधान मंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने हेतु आवेदन प्राप्त हुए है। शिविर की समाप्ति तक 3717 आवेदनों का निराकरण कर दिया गया,
*सभी आवेदनों का निराकरण*
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पखांजूर ने बताया कि शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है। इससे ग्रामीणों को अपनी समस्याओं का समाधान मिलने में मदद मिली है और उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ मिलने में सुविधा हुई है।
*ग्रामीणों में संतोष*
शिविर के सफल आयोजन से ग्रामीणों में संतोष है। उन्हें अपनी समस्याओं का समाधान मिलने से राहत मिली है और वे शासन की योजनाओं का लाभ उठाने में सक्षम हुए हैं।
*शिविर की सफलता*
जन समाधान शिविर की सफलता से यह स्पष्ट होता है कि शासन की योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाने में इस तरह के आयोजनों की महत्वपूर्ण भूमिका है। आगे भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।
शिविर में मुख्य रूप से एसडीएम पखांजूर अंजोर सिंह पैकरा, तहसीलदार पखांजूर कुलदीप ठाकुर, खाद्य निरीक्षक मुकेश कुमार साहू, अनुविभागीय अधिकारी सिंचाई कापसी आर एल धीवर, जिला पंचायत सदस्य दीपांकर राय, मंडल अध्यक्ष कापसी अजय बाछाड़, श्यामल मंडल, अमित दास, बिमल साहा, दीपांकर दत्ता, सुहास राय, मनोज सरकार, सरपंच छोटेकापसी प्रेमा बसंत जुर्री, वार्ड पंच पिंकू दत्ता, सचिव हरिदास विश्वास, रंजीत राय एवं अन्य सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।