Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

मोहाली: डिस्टिंग्विश्ड जेंटलमैन राइड ने सीपी67 मॉल में दिया पुरुषों के मानसिक स्वास्थ्य और प्रोस्टेट कैंसर जागरूकता का संदेश

 डिस्टिंग्विश्ड जेंटलमैन राइड ने सीपी67 मॉल में दिया पुरुषों के मानसिक स्वास्थ्य और प्रोस्टेट कैंसर जागरूकता का संदेश


करमजीत परवाना,

मोहाली । 


पुरुषों के मानसिक स्वास्थ्य और प्रोस्टेट कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाने के मकसद से  मोहाली में डिस्टिंग्विश्ड जेंटलमैन राइड का आयोजन हुआ। राइड की शुरुआत इंडस्ट्रियल एरिया फेज-3 स्थित ट्रायम्फ डीलरशिप से हुई, जो मोहाली के सीपी 67 मॉल पर आकर खत्म हुई।

राइड में सैकड़ों बाइकर्स ने हिस्सा लिया। सभी क्लासिक और विंटेज मोटरसाइकिलों पर सजे-धजे पहुंचे थे। सीपी 67 मॉल पहुंचने पर राइडर्स का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। यहां मानसिक स्वास्थ्य पर खुलकर बातचीत हुई और लोगों को बताया गया कि इन विषयों पर बात करना ज़रूरी है।

सीपी 67 मॉल की ओर से सभी राइडर्स को पेय और सम्मान दिया गया। इसके बाद सेक्टर 82 स्थित बॉस राइड्स में हाई टी और अवॉर्ड सेरेमनी भी रखी गई, जहां राइड में भाग लेने वालों को सम्मानित किया गया।

होमलैंड ग्रुप के सीईओ, उमंग जिंदल ने कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात है कि हम इस तरह की राइड की मेज़बानी कर पाए। ये आयोजन सिर्फ बाइक चलाने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि समाज में बदलाव लाने का माध्यम भी बनते हैं।

एक राइडर ने कहा कि सैकड़ों लोगों के साथ ऐसा नेक मकसद लेकर चलना बहुत अच्छा अनुभव रहा। यह संदेश देने की कोशिश है कि कोई अकेला नहीं है।

बता दें कि यह राइड दुनियाभर के 120 से ज्यादा देशों में होती है। 2012 से शुरू हुई इस मुहिम से अब तक 5 लाख से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं और 5 करोड़ डॉलर से ज्यादा की मदद जुटाई जा चुकी है। सीपी 67 मॉल ने इस आयोजन के ज़रिए सामाजिक मुद्दों पर बातचीत को बढ़ावा देने की कोशिश की है।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe