Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

जसवंतनगर/इटावा: ओवरब्रिज से निकलने वाली परिवहन निगम की रोडवेज बस चालकों परिचालकों के खिलाफ होगी कार्रवाई

 Etawah News: ओवरब्रिज से निकलने वाली परिवहन निगम की रोडवेज बस चालकों परिचालकों के खिलाफ होगी कार्रवाई 

रिपोर्ट एम एस वर्मा,  मनोज कुमार 

जसवंतनगर/इटावा:  रोडवेज बस में बैठी जसवंतनगर की सवारियों को वहां हाईवे चौराहे पर नीचे न उतारने की कोशिश में बस को जबरिया हाईवे ओवरब्रिज पर ले जाने के दौरान स्थानीय समाजसेवी से हुई बहस के वायरल वीडियो मामले को एआरएम ने संज्ञान लेते हुए संबंधित डिपो के एआरएम से चालक परिचालक के खिलाफ कार्रवाई कराने की बात कही है। उन्होंने कहा कि यहां नगर में हाईवे चौराहे पर नीचे सवारियां न उतारने वाले सभी चालकों परिचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

            बीती सांय 4 बजे करीब समाजसेवी व प्रेस क्लब जसवंतनगर के अध्यक्ष प्रेम कुमार शाक्य इलाहाबाद से लौटकर इटावा से उरई डिपो की रोडवेज बस यूपी 78 जे टी 5333 में बैठकर जसवंतनगर वापस आ रहे थे एक या दो अन्य सवारियां भी जसवंतनगर की इसी बस में सवार थीं। हाईवे ओवरब्रिज आते ही एक युवक ने जसवंतनगर में उतारने के लिए जैसे ही कहा वैसे ही चालक परिचालक ने बस की स्पीड तेज कर दी। इस बात को लेकर जब श्री शाक्य ने रोडवेज चालक परिचालक से आपत्ति जताई तो चालक परिचालक बहस करने लगे हालांकि वीडियो बनता देख चालक परिचालक बस को हाईवे ओवरब्रिज की आधी दूरी से वापस उल्टा लेकर हाईवे चौराहे पर नीचे आए और फिर सवारियां उतरीं।

            उक्त मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुआ जो 24 घंटे में ही करीब 3 लाख लोगों ने देखा। जिसे संज्ञान लेते हुए एआरएम इटावा मयंक सिंह तोमर ने श्री शाक्य से फोन पर बात की तथा उरई डिपो के चालक परिचालक दोनों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई हेतु उरई डिपो के एआरएम से संपर्क किया है। उन्होंने कहा कि संबंधित चालक परिचालक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करवाई जा रही है।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe