दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा ब्लॉक सभागार में एक शिविर का आयोजन किया गया
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों से दिव्यांगजनों को लाभान्वित कराए जाने हेतु एक शिविर का आयोजन ब्लॉक सभागार में किया गया जिसमें आधा सैकड़ा से अधिक दिव्यांग जनों को लाभान्वित कराए जाने हेतु चिन्हित किया गया।
शिविर में पहुंचे दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी लक्ष्मीकांत त्रिपाठी ने बताया कि इन चिन्हित दिव्यांग जनों को सरकार की विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों के अंतर्गत लाभान्वित कराया जाएगा प्रपत्र जमा किए गए हैं। जुलाई माह में कृत्रिम अंग व उपकरण प्रदान कराए जाएंगे। पात्र छूटे हुए दिव्यांगजन विकास भवन के कमरा नंबर 37 में सीधे संपर्क भी कर सकते हैं। श्री त्रिपाठी ने बताया कि 16 मई को प्रातः 11 बजे से सैफई ब्लॉक सभागार में भी शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
ऑर्थो डॉ. विष्णु मेहरोत्रा ने बताया कि आधा सैकड़ा से अधिक दिव्यांग जनों का चिन्हीकरण इस शिविर में किया गया है। उनके साथ टीम में सुनील कुमार, रोहित शर्मा, प्रशांत कुमार व समेकित शिक्षा से ओमप्रकाश, अवधेश कुमार, अवधेश, अनिल, सत्यनारायण, साधना शामिल रहे। सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम कुमार शाक्य, पीएलवी राजेंद्र यादव, लालमन बाथम, शिव सिंह यादव सहयोगी रहे।