हर एक सच्चे भारतीय को अपने मातृभूमि की रक्षा करने का संकल्प लेना चाहिए:-बजरंगी महतो
अरविन्द कुमार की रिपोर्ट
साहिबगंज:-हिंदू धर्म रक्षा मंच के झारखंड प्रदेश महासचिव बजरंगी महतो ने कहा है कि व्यक्ति को अपनी मातृभूमि, पितृभूमि,जन्मभूमि, कर्मभूमि के साथ-साथ अपनी सांस्कृति भूमि की रक्षा के लिए भी संकल्प लेना चाहिए,क्योंकि यह धरती हमारी माँ जैसी है।बजरंगी महतो ने कहा कि देश की मिट्टी का कर्ज चुकाना कोई आसान काम नहीं,यह तो जीवन की हर साँस में देशभक्ति का संकल्प मांगता है।उन्होंने कहा की जिस धरती पर जन्म लिया है,उसकी रक्षा,सेवा और सम्मान करना हमारा धर्म है।सैनिक अपनी जान देकर इस कर्ज को अदा करते हैं,किसान अपने पसीने से और शिक्षक ज्ञान देकर।हर नागरिक अगर अपने हिस्से की जिम्मेदारी समझे,तो यह कर्ज धीरे-धीरे उतरता है।प्रदेश महासचिव ने आगे कहा कि देश की मिट्टी सिर्फ ज़मीन नहीं,यह हमारी पहचान,हमारी माँ और हमारी आत्मा है।आओ,कुछ ऐसा करें कि ये मिट्टी हम पर गर्व करे। हर एक सच्चे भारतीय को अपनी मातृभूमि की रक्षा करने का संकल्प लेना चाहिए।