अज्ञात कारणों से घर में लगी आग गृहस्थी का सामान जलकर हुआ खाक ।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
बताते चलें कि मल्लावां थाना क्षेत्र के बाबटमऊ के जरेरा गांव निवासी बिशुन नरायण उर्फ बिष्णु राजपूत पुत्र सोबरनलाल राजपूत साधवपुरवा निवासी अपने पिता से अलग परिवार सहित जरेरा मेंअपने पिता से अलग रहता है, किन्हीं अज्ञात कारणों से मकान के पीछे आग लग गई, जिसमें ग्रहस्थी का सामान रखा था , जलकर खाक हो गया वहीं कुछ दुकान का इलैक्ट्रिक सामान , 2 लैपटाप, 1फ्रीज, 1कैमरा , 1सौर ऊर्जा प्लेट, 2 स्टेपलाइजर, एवं गृहस्थी के कपड़े,छप्पर सहित जल गया, आग की लपटें देख आसपास के लोगों ने दौड़ कर बड़ी ही मशक्कत से आग पर काबू पाया सूचना पर पहुंचे, हल्का लेखपाल अंकित सिंह ने जांच कर कार्य वाही सुरु की आग लगने का कारण स्पस्ट नही हो पाया है ।