काशी के पूर्व कमिश्नर कौशल राज शर्मा दिल्ली बुलाए गए, योगी ने बनाया था सचिव
ब्यूरो रिपोर्ट
"जिस अफसर ने काशी को बदला, गंगा तट को संवारा और पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट्स को ज़मीन पर उतारा-अब वही दिल्ली के पटल पर दिखेगा। योगी की टीम का अहम हिस्सा बनने के 14 दिन बाद आईएएस कौशल राज शर्मा की नई उड़ान इस बात का संकेत है कि मोदी सरकार में लखनऊ से दिल्ली तक उनके काम की गूंज है"PM मोदी के संसदीय क्षेत्र में DM-कमिश्नर रहे अफसर को AGUMT कैडर में 3 साल की प्रतिनियुक्ति