अज्ञात मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर से युवक की हुई मौत।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
मल्लावा , हरदोई लखनऊ से ननिहाल आ रहे युवक की अज्ञात ट्रक से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो जाने पर गंभीर रूप से घायल हो गया सीएचसी मल्लावां पहुंचकर युवक ने अंतिम सांस ली। दीपक मिश्रा पुत्र उत्तम मिश्रा उम्र 23 वर्ष निवासी गुलरिहा ब्योली इस्लामाबाद थाना बेहटा मुजावर जनपद उन्नाव अपनी मोटरसाइकिल से एक साथी के साथ लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे से आ रहा था गंज मुरादाबाद मल्लावां की ओर आते ही निकट गौरी चौराहा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से गंभीर हालत में एम्बूलैंस से सीएचसी मल्लावां लाया गया उपचार के दौरान दीपक मिश्रा की मृत्यु हो गई जैसे ही परिजनों को मृत्यु की जानकारी मिली सीएससी मल्लावां पहुंचकर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का पंचायत नामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा सूत्रों से मिली जानकारी कि मृतक दीपक मिश्रा लखनऊ में पेट्रोल पंप पर काम करता था 5 मई को मृतक के ननिहाल मागू खेड़ा में मांमा की शादी थी मृतक लखनऊ से अपने ननिहाल मागू खेड़ा जा रहा था उसका साथी लखनऊ का ही रहने वाला था जो साथ में एक्सीडेंट के समय मोटरसाइकिल पर बैठा था परंतु एक्सीडेंट हो जाने के बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ जा रहा था और उसकी कहीं पर लोकेशन नहीं मिल पा रही थी खबर लिखे जाने तक मृतक के साथी का कोई सुराग नहीं लग सका डॉक्टर ने बताया कि मृतक जैसे ही एंबुलेंस से आया कुछ ना कह कर उसने अंतिम सांस ली।