ब्रेकिंग कासगंज
रिपोर्ट जितेंद्र सिंह
7417195270
कासगंज
जनपद कासगंज में सिद्धिविनायक मनी सॉल्यूशन लोन दिलाने के नाम पर कर रहा है बढ़ी ठगी नहीं हो रही है कोई कार्यवाही बीते एक महा पूर्व मैं राजेश नाम का व्यक्ति अपने अन्य साथियों द्वारा कासगंज में सिद्धिविनायक मनी सॉल्यूशन पर लोन करवाने आया लोन के नाम पर ठग लिए हजारों रुपए नहीं हुई कोई लोन पीड़ित लगातार लग रहा है ऑफिस के चक्कर पीड़ित ने तंग आकर 112 पर कॉल किया जहां मौके पर 112 की टीम पहुंची तो उन्होंने मामले को संज्ञान में लेते हुए सदर कोतवाली कासगंज को कार्रवाई करने के तहरीर दिलवाई
वहीं पीड़ित ने बताया सिर्फ लोन के नाम पर लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं यह कंपनी पूर्ण तरीके से फर्जी हैपीड़ित ने सदर कोतवाली कासगंज में दिया अपना शिकायती पत्र
पूरा मामला अमापुर रोड सूरज प्रसाद डागा स्कूल के सामने कृष्णा किराना स्टोर की दुकान के ऊपर का है