Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

चंडीगढ़: परशुराम महासभा ट्राईसिटी चंडीगढ़ द्वारा आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव, भव्य शोभायात्रा के साथ भंडारे का भी किया गया आयोजन

 परशुराम महासभा ट्राईसिटी चंडीगढ़ द्वारा आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव में अनेक संत व सनातनी हुए शामिल

 भव्य शोभायात्रा के साथ भंडारे का भी किया गया आयोजन


करमजीत परवाना,

चंडीगढ़ । 


चंडीगढ़ स्थित बहलाना के सनातन धर्म मंदिर में परशुराम महासभा ट्राईसिटी चंडीगढ़ के बैनर तले भगवान परशुराम जन्मोत्सव का आयोजन किया गया । इस अवसर पर पूजा अर्चना व भव्य हवन के साथ साथ शोभायात्रा का आयोजन भी किया गया । इस धार्मिक आयोजन में कई संत शमिल हुए, जिनमें श्री हिन्दू तख्त प्रमुख सर्वेशानन्द भैरवा, जगतगुरु विकास दास, शंकरानंद महाराज, 1008 सूर्यनाथ महाराज, महंत सुखबीर दास महाराज बतौर मुख्य अतिथि एवं सीआरपीएफ कमांडेंट विकास कंडवाल, पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे,भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद राणा, प्रदीप शर्मा, हिंदुतख्त के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक तिवारी, राष्ट्रीय प्रचारक अमित देव, समाजसेवी संजय चौबे, पंचम चौहान, नरेन्द्र राय, योगेंद्र सिंह, प्रशांत सिंह, करण वासुदेवा, महेंद्रनाथ दुबे, राकेश दुबे, मुन्ना गुप्ता, अमित शर्मा बतौर विशेष उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम में विभिन्न संगठन एवं विभिन्न संस्थाओं की टीम भी कार्यक्रम में उपस्थित रही । इन संस्थाओं में युवा संगठन (रामदरबार), माँ जानकी सेवा समिति (चंडीगढ़ ट्राईसिटी), एमएसयू (चंडीगढ़), आरएसएस (बहलाना) आदि प्रमुख थे ।

परशुराम महासभा के संरक्षक बबलू (मनीष) दुबे ने बताया कि इस संस्था का उद्देश्य सिर्फ भगवान परशुराम की पूजा करना ही नहीं बल्कि सनातनियों को शास्त्र के साथ साथ शस्त्र की शिक्षा देना भी इसका उद्देश्य है । इसी उद्देश्य के लिए वे सभी सनातनियों को प्रेरित करते रहे हैं और आगे भी प्रेरित करते रहेंगे । पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद राणा ने कहा कि यह एक धार्मिक कार्यक्रम था, जिसका सफल संचालन पूरी टीम ने मिलकर किया । वे एक सनातनी के रूप में इस कार्यक्रम में शामिल हुए, न कि किसी पार्टी प्रतिनिधि के रूप में । इस अवसर पर मंथन हेल्थ केयर की तरफ से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया गया। शिविर में डॉक्टर रिंपल गुप्ता, डॉक्टर विकास शर्मा, डॉक्टर सुमित गौतम ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की एवं उन्हें मुफ्त में दवाइयां भी वितरित की। 

 

अंत में महासभा के संस्थापक मनीष सिंह और अध्यक्ष रतन झा ने बताया कि उनके पूरी टीम की कड़ी मेहनत के कारण यह तीसरा भगवान परशुराम जन्मोत्सव सफल रहा । उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में सैकडों सनातनी शमिल हुए । उन्होंने अपनी पूरी टीम, जिनमें कोषाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा, महासचिव रंजन सिंह, सचिव हर्षित झा आदि शामिल हैं के साथ साथ मंदिर कमेटी , स्थानीय ग्रामीण एवं प्रशासनिक सहयोग के लिए पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया ।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe