Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

बेगूसराय: यूजी सेमेस्टर 1 के रिजल्ट में भारी गड़बड़ी के विरोध में आज 500 छात्र एवं छात्राओं के साथ प्रिंसिपल को बंधक बनाने का काम अभाविप के कार्यकर्ताओं ने किया

 बिहार बेगूसराय 


ब्यूरो मोहम्मद नबी आलम 

बेगूसराय जीडी कॉलेज में छात्र-छात्राओं का सेमेस्टर वन रिजल्ट की गड़बड़ी के विरोध में. हंगामा देखने को मिला.


यूजी सेमेस्टर 1 के रिजल्ट में भारी गड़बड़ी के विरोध में आज 500 छात्र एवं छात्राओं के साथ प्रिंसिपल को बंधक बनाने का काम अभाविप के कार्यकर्ताओं ने किया*


कुलपति महोदय एवं परीक्षा नियंत्रक महोदय का संयुक्त रूप से अभाविप कार्यकर्ताओं ने पुतला फुका*


 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जीडी कॉलेज इकाई के कार्यकर्ताओं के द्वारा जीडी कॉलेज इकाई अध्यक्ष प्रहलाद कुमार झा के नेतृत्व में 500 छात्र एवं छात्राओं के समूह के साथ भ्रष्ट कुलपति एवं परीक्षा नियंत्रक का पुतला दहन किया गया एवं कॉलेज परिसर में आक्रोश मार्च निकाला गया एवं जीडी कॉलेज प्राचार्य  को ज्ञापन दिया गया।


 कॉलेज अध्यक्ष प्रहलाद कुमार झा ने बताया कि 2 दिन पूर्व विश्वविद्यालय के द्वारा यूजी फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट प्रकाशित किया गया है जिसमें विश्वविद्यालय एवं कॉलेज प्रशासन के लापरवाही के कारण भारी संख्या में छात्र एवं छात्राओं का रिजल्ट अब्सेंट एवं पेंडिंग एवं फेल कर दिया गया है जिस कारण छात्र एवं छात्राएं अत्यधिक परेशान है लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन एवं कॉलेज प्रशासन को इसकी चिंता कतई नहीं है जबकि यह लापरवाही कॉलेज से स्टार्ट होकर विश्वविद्यालय स्तर पर और डाटा सेंटर की है छात्र एवं छात्राएं अपना परीक्षा दिए हुए हैं फिर भी उनको उन सब्जेक्ट में अब्सेंट कर दिया गया है जब इस पर अभाविप के कार्यकर्ताओं ने परिक्षा नियंत्रक से बात किया तो उन्होंने बताया कि 2 दिन से रिजल्ट ठीक किया जा रहा है तो हम लोगों का यह सवाल है कि इतनी जल्दी बाजी में रिजल्ट प्रकाशित करते ही क्यों है जब जब रिजल्ट पूर्ण तरीके से जांच नहीं किया जाता है यह लापरवाही कतई बर्दाश्त करने योग्य नहीं है इसलिए आज हम लोगों ने इतनी भारी संख्या में इतनी तेज धूप में कॉलेज परिसर में आक्रोश मार्च निकालकर कुलपति महोदय एवं परीक्षा नियंत्रक महोदय का संयुक्त रूप से पुतला दहन किया है एवं प्राचार्य महोदय को ज्ञापन दिया है और मांग किया गया है कि रिजल्ट को पुनः सही तरीके से जांचकर रिजल्ट प्रकाशित किया जाए नहीं तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कॉलेज चलने नहीं देंगे छात्र-छात्राओं के साथ अनिश्चितकालीन धरना पर बैठने के लिए बाध्य होंगे मौके पर मौजूद नगर मंत्री अजीत कुमार एवं नगर सह मंत्री अमन जी ने बताया कि विश्वविद्यालय के पास अपना डाटा सेंटर नहीं होने के कारण यह हर वर्ष छात्र-छात्राओं को परेशान किया जाता है लेकिन हर वर्ष तुरंत कोई निष्कासन निकालकर फिर उसी गलती को दोहराया जाता है हम लोगों का यह मांग भी है इतना बड़ा यूनिवर्सिटी होना के बावजूद अपना डाटा सेंटर नहीं होना यह शर्म की बात है ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का अपना डाटा सेंटर होना चाहिए वही कॉलेज मंत्री आलोक एवं कालेज सह मंत्री राकेश ने बताया की इतनी तेज धूप में भी कॉलेज परिसर में कहीं भी पानी पीने का व्यवस्था नहीं है इतना देर से इतना छात्र इधर उधर पानी के लिए भटक रहे हैं लेकिन कॉलेज प्रशासन को इसकी जरा सी भी चिंता नहीं है वह लोग AC कमरे में बैठे रहते हैं

मौके पर मौजूद नगर सह मंत्री मंत्री आशीष सत्यम उज्जवल कुमार कॉलेज सह मंत्री मंजेश कुमार कॉलेज कार्यकारिणी सदस्य मनीष सचिन अंकित हरि ओम बजरंगी कुमार अमित रवीश सचिन कुमार छोटू कुमार आलोक कुमार एकता कुमारी छोटी कुमारी चंचल कुमारी मोनिका कुमारी एवं सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe