Etah News: उत्तर प्रदेश की धरा पर निरंकारी राजपिता जी की दिव्य कल्याण प्रचार यात्रा
ब्यूरो रिपोर्ट
*एटा, 20 मई, 2025:-* मानवमात्र के कल्याणार्थ सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के निर्देशानुसार निरंकारी राजपिता रमित जी उत्तर प्रदेश की धरा पर सत्य का अनुपम संदेश देने पहुँच रहे हैं। इस सत्य संदेश द्वारा ब्रह्मज्ञान की दिव्य ज्योति से अज्ञानता के अंधकार को दूर करना, भ्रमों व रूढ़िवाद से छुटकारा दिलाना तथा मानव मन की दीवारों को गिराकर एकत्व, विश्वबंधुत्व, प्रेम व भाईचारे की सुंदर भावना को स्थापित करना है।निरंकारी राजपिता जी की इन कल्याण यात्राओं का आरम्भ *24 मई 2025 मैनपुरी से होकर* उन्नाव, सुल्तानपुर, जौनपुर,मिर्जापुर,आजमगढ़, खुशीनगर एवं लखनऊ शहर होंगे। इन शहरों में उनके दिव्य आगमन की सूचना से सभी श्रद्धालु संतों में प्रसन्नता का वातावरण है। सभी निरंकारी भक्त पलके बिछाए इस सुखद अवसर की प्रतीक्षा कर रहे है कि कब उन्हें निरंकारी राजपिता जी के दिव्य दर्शन होंगे और वह अपने जीवन को सार्थक बना सकेंगे।
निरंकारी राजपिता जी के सान्निध्य में इन सभी स्थानों पर भव्य रूप में संत समागम का आयोजन किया जायेगा जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण सम्मिलित होकर दिव्यता के इस महाकुंभ के न केवल साक्षी बनेंगे अपितु उनके पावन प्रवचनों को श्रवण कर अपने जीवन को सफल बनायेंगे।