*अटसू में हुए विशाल देवी जागरण में जमकर झूमे भक्त*
*रिपोर्ट-रजनीश राजपूत*
मो-9997911618
अजीतमल/औरैया: तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत अटसू में विशाल देवी जागरण का आयोजन हुआ, जिसमें दूरदराज से आए कलाकारों ने अपनी प्रतिभाओं से दर्शकों का मनमोह लिया, जिला इटावा के भरथना से पधारे श्री महाशक्ति किशोर जागरण पार्टी द्वारा अटसू नगर के मेला ग्राउंड में विशाल देवी जागरण का आयोजन किया गया।
आयोजन कर्ता आशीष (जोनी) पोरवाल के पुत्र के प्रथम जन्मोत्सव आयोजित अतुल तिवारी एडवोकेट कानपुर के द्वारा 51 मुखी मां काली, मां लक्ष्मी, मां सरस्वती की भव्य झांकियां आकर्षण का केंद्र रही, साथ ही गायक कलाकार सोनू निराला, मानशी त्रिवेदी,प्रिया दुबे,गिरीश नारायण ने अपने मधुर भजनों से समा बांध दिया, जागरण में कलाकारों ने भव्य झांकियों के साथ संगीतमय सुंदर भजनों से दर्शकों का मनमोह लिया,
इस मौके पर चेयर मैन प्रतिनिधि स्वदेश पोरवाल,सोनू पोरवाल, पूर्व सभासद छोटे कुशवाहा, प्रभाकर कुशवाहा, दीपू दुबे, सोनू पोरवाल सहित भारी संख्या में दर्शकगढ़ श्रद्धालु मौजूद रहे ll