जसवंतनगर में नगर पालिका ने चलाया अतिक्रमण अभियान, अतिक्रमणकारियों में मची खलबली
संवाददाता: एम एस वर्मा, मनोज कुमार
जसवंतनगर /इटावा: मंगलवार आज जसवंतनगर में नगर पालिका द्वारा एक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत, नगर के मुख्य बाजार दुकानदारों द्वारा फुटपाथों और सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।नगर पालिका की टीम ने बुलडोज़र और अन्य उपकरणों को साथ लाये लेकिन टीम को आते देख अतिक्रमण स्वतः ही साफ होने लगे अधिशासी अधिकारी श्याम वचन सरोज की अगुवाई में चले अतिक्रमण अभियान में पालिका के अतिक्रमण अधिकारी विश्वनाथ प्रताप सिंह, टैक्स अधिकारी अरविन्द कुमार,नवनीत कुमार,सकी त्रिपाठी, शिवांग यादव, लाल सिंह, सुरजीत कुमार, सफाई नायक राम सिया सहित पालिका कर्मचारी उपस्थित रहते हुए यह अभियान चलाया गया यह अभियान बस स्टैंड सदर पालिका बाजार, सदर बाजार नदी का पुल रेल मंडी तिराहे तक चला अभियान के दौरान लगभग 8 से 10 दुकानदारो के चालान करते हुए लगभग 35000 के चालान पालिका द्वारा काटे गए.अधिशासी अधिकारी श्याम वचन सरोज ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि दूकानदार अपने सामान को दुकान के बाहर न लगाए,नाली से पीछे रखे, और पालिका का सहयोग करें.उन्होंने यह भी कहा अगर कोई दुकानदार फिर भी अतिक्रमण करता हुआ देखा गया तो कड़ी से कड़ी कार्यवाही करते हुए चालान दुगना काटा जायेगा. इस कार्रवाई से स्थानीय व्यापारियों में हड़कंप मच गया, और कई दुकानदारों ने अपने सामान को सड़क से हटा लिया।
इस अतिक्रमण के दौरान थाना प्रभारी राम सहाय सिंह पुलिस बल मौजूद रहा.