संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा व्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार
जसवंतनगर: डीएम व एसपी द्वारा संयुक्त रूप से आगामी त्योहार होली पर्व, जुमे की नमाज के दृष्टिगत क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु नगर में पैदल गश्त किया।जिलाधिकारी अवनीश राय एवं बरिष्ट पुलिस अधीक्षक सजंय कुमार सिंह वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से आगामी त्योहार होली पर्व, जुमे की नमाज के दृष्टिगत शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु रामलीला तिराहे से रामलीला मार्ग पर ज़ब पहुँचे तो देखा पटरी दुकानदार सड़क तक अपनी दुकाने सजाये हैंउन्हें देखकर नाराजगी प्रकट की. और ई ओ नगर पालिका को आदेशित किया कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर चालान काटें.फिर बड़ा चौराहा, गोलेवाली मस्जिद पहुंचे। अधिकारियों ने यहां ईदगाह इटावा के पेश इमाम मौलाना हाफ़िज़ कमालुद्दीन अशरफी आदि से बातचीत कर शांती व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग की बात कही। इसके बाद रास्ते मे मोटर साईकिल सवार जो गमछा से मुँह बांधे था उसको चेक करवाया नाम पता भी पूंछा. और कहा मुँह तो अपराधी लोग बाँधकर चलते हैCrimediaries9 The real crime stories on YouTube
Plzz subscribe the channel for more videos
. फिर अधिकारी सराय खाम मार्ग होते हुए फक्कड़पुरा पहुंचे उन्होंने दुकानदार समेत राहगीरों से भी वार्तालाप कर सुरक्षा का अहसास दिलाया। जिलाधिकारी ने साथ मे चल रहे उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत व तहसीलदार दिलीप कुमार सहित पुलिस बल को शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर नियमित रूप से गश्त करते रहें।
उन्होंने कहा कि सभी आपसी समन्वय व भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में हर्षाेल्लास के साथ आगामी त्यौहार मनायें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अभिनव श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक अभयनाथ त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।Plzz subscribe the channel for more videos