संवाददाता: सुनील गुप्ता
पुण्यतिथि पर याद किए गए स्वर्गीय छेदा लाल पाठक, पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि
-गोष्ठी में मुतौर में स्मृति द्वार बनवाने की मांग, विधायक विकास गुप्ता को देंगे ज्ञापन
फतेहपुर । जिला पत्रकार संघ (रजि.) के संस्थापक व मूर्धन्य पत्रकार स्व0 छेदालाल पाठक की पुण्यतिथि पर जनसंपर्क केंद्र कलेक्ट्रेट में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जिलेभर के पत्रकारो , छायाकार बंधुओ, समाज सेवियों व व्यापारियों ने उपस्थित होकर स्व0 पाठक जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके आदर्शाे पर चलने का संकल्प दोहराया।
गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल ने बताया कि स्व0 छेदालाल पाठक विशारद ने पत्रकारों के सहयोग से लगातार पत्रकारों के हितों की लडाई लडने व जनपद के विकास के लिये हमेशा प्रयासरत रहे उनके अंदर पत्रकारिता के प्रति समर्पण एवं निष्ठा की भावना के साथ संघर्ष की अदभुत क्षमता थी। गोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक आखिरी आंसू के विवेक श्रीवास्तव ने स्वर्गीय छेदा लाल पाठक के पैतृक गांव मुत्तोर में उनके याद में एक स्मृति द्वार बनवाने की मांग की और विधायक विकास गुप्ता से मिलकर एक ज्ञापन देने की बात कही।Crimediaries9 the real crime stories on YouTube
गोष्टी के अंत में सीतापुर के दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र सिंह एवं जनपद के खागा तहसील के पत्रकार उग्रसेन गुप्ता की मृत्यु पर 2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई । गोष्ठी का कुशल संचालन संघ के महामंत्री सुरेन्द्र पाठक ने किया।
गोष्ठी में आख़िरी आंसू के संपादक विवेक श्रीवास्तव,प्रेस क्लब ऑफ यूपी के अध्यक्ष शमशाद अली, मनभावन अवस्थी, मलय पाण्डे, रविंद्र सिंह, गुफरान नक़वी, जगत नारायण मिश्रा, धीरेन्द्र सिंह राणा , धीरेंद्र श्रीवास्तव धीरू, जतिन द्विवेदी, मलय पाण्डे,मोहम्मद शाहिद, सुनील गुप्ता, पंकज मौर्या, सुनील मौर्या, आरबी चतुर्वेदी, अरुण कुमार, जगन्नाथ प्रजापति, इरफान, रमेश यादव,बबलू , प्रवीण कुमार, उमेश कुमार तिवारी, हथगाम के पत्रकार प्रमोद कुमार, संजय सिंह आदि पत्रकार मौजूद रहे।-----------------------------