संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
तहसील जसवंतनगर में CDO की अध्यक्षता में हुआ तहसील समाधान दिवस.
आज तहसील जसवंतनगर समाधान दिवस का आयोजन सी डी ओ की अध्यक्षता में किया गया. जिसमें मात्र 3 शिकायतें आई. तीनों ही शिकायतें राजस्व बिभाग से संबंधित थी. सी डी ओ. ने तीनों शिकायतों को सुनकर संबंधित अधिकारियों से शासन के मनसानुरूप गुणबत्ता पूर्ण समाधान करने का आदेश दिया.
ऐसा लग़ रहा है अधिकारियों ने इतनी गुण बत्ता पूर्ण समाधान किये है. कि शिकायत कर्ताओं का टोटा पड गया है. तहसील जसवंतनगर का स्थान यूपी में प्रथम हो गया है. अगर इसी तरह से गुणबत्ता पूर्ण समाधान होता रहा तो फिर मुनादी के बाद भी शिकायत कर्ता तहसील परिसर में नहीं आयेगा. जहाँ समस्या है वहाँ पैसा है. जहाँ पैसा है वहाँ समस्या नहीं है.
जहाँ समस्या खत्म वहाँ पैसा खत्म.
शिकायत कर्ता ऐसे दिवसों में बड़ी आस लेकर आते रहे है. उनकी समस्या का समाधान करने के लिए आदेश भी हुये संबंधित बिभाग का कर्मचारी अधिकारी भी गया. पर नतीजा वही ढाक के तीन पात बाला रहा. फिर अगले दिवस में वही शिकायत कर्ता अपनी समस्या लेकर अपना समय खराब करके आया. प्रार्थना पत्र भी दिया. पचास रुपया टाइप बगैरह कराने में खर्च भी किया पर उसे मिला क्या. केवल आश्वासन. इस तरह से शिकायत कर्ताओं की संख्या घटती गईं और वो संख्या आज केवल तीन रह गईं है. आने बाले समय में ये संख्या शून्य भी हो सकती है.
इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे, तहसीलदार दिलीप कुमार, नायब तहसीलदार नेहा सचान, बीडीओ श्वेता गर्ग, पूर्ति निरीक्षक विवेक कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।