Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

कासगंज: पति ने प्रेमिका के साथ मिलकर की थी पत्नी व उसकी दो पुत्रियों की हत्या

संवाददाता: जितेंद्र सिंह,7417195270



पति ने प्रेमिका के साथ मिलकर की थी पत्नी व उसकी दो पुत्रियों की हत्या

ढोलना क्षेत्र के ग्राम मारूफपुर रोड किनारे मिला था अज्ञात महिला के शव

मृतका के परिवारीजनो द्वारा थाना ढोलना पर बाद शिनाख्त हत्या का मुकदमा कराया दर्ज।

पुलिस ने मृतका की दोनों बेटियों के शव किये बरामद, भेजा पोस्टमार्टम के लिये।

हत्या में प्रयुक्त मारुति ब्रेजा कार, मृतका द्वारा पहने आभूषण, व आलाकत्ल पत्थर बरामद।

कासगंज। ढोलना थाना पुलिस, एसओजी एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा थाना ढोलना क्षेत्रान्तर्गत बीते 18 दिनों पूर्व बरामद अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त कराते हुये घटना का सफल अनावरण किया है। पुलिस के मुताबिक पति ने प्रेमिका संग मिलकर पत्नी व दोनों बच्चियों की हत्या की थी। वहीं पुलिस ने दोनों बच्चियों के शव भी बरामद कर लिये है। वहीं पुलिस ने इस मामले में हत्यारोपी पति व उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने हत्यारोपी पति के कब्जे से मृतका की दो अदद अगूँठी (पीली धातु), दो कुण्डल (पीली धातु), एक मोबाइल फोन, एक कार ब्रेजा, एक मंगलसूत्र, काले मोती की माला टूटी हुई (पीली धातु) व आलाकत्ल पत्थर के टुकडे बरामद कर लिये है। वहीं पुलिस ने पकडे गये आरोपियों को संबधित धाराओं में जेल भेजने की कार्यवाही की है।

बतादें कि थाना क्षेत्र ढोलना के ग्राम मारूफपुर रोड के किनारे बीती 19 नबंवर को एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था। जिसके पंचायतनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्यवाही करायी गयी थी। वहीं पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम महिला की शिनाख्त की कोशिश की। जिसके चलते बीती 5 दिसंबर को मृतिका की शिनाख्त बवीता पुत्री राजकुमार निवासी आदर्श नगर कॉलोनी थाना रुद्रपुर जिला उधमसिंह नगर, उत्तराखण्ड के रूप में हुई,। जिसके बाद महिला के पिता राजकुमार द्वारा बीती पांच दिसंबर को ही महिला के हत्या के मामले में थाना ढोलना पर रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी। जिसमें बताया था कि मृतका बविता की पूर्व शादी जनपद अमरोहा में हुई थी, जिससे मृतका बवीता की 02 पुत्रियाँ मानन्या उम्र करीब 11 वर्ष व अनन्या उम्र करीब 07 वर्ष जो अपनी पुत्रियों सहित दिल्ली आकर रह रही थी। जहाँ फेसबुक के माध्यम से अभिषेक भारद्वाज पुत्र अमरीश भारद्वाज निवासी मौहल्ला नई बस्ती थाना सहावर से सम्पर्क हुआ था एवं दोनों के द्वारा आर्य समाज मन्दिर में शादी कर अभिषेक के साथ दिल्ली में रह रही थी।


साथ ही बताया था कि महिला की दो पुत्रियां जिनकी उम्र 11व सात वर्ष भी लापता है। वहीं एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने टीम गठित कर घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश दिय थे। वहीं प्रेसवार्ता कर एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि विवेचना के दौरान शनिवार को पुलिस ने मृतका के पिता अभिषेक एवं उसकी प्रमिका मुस्कान को हिरासत में लेकर पूंछतांछ की तो पति अमरीश एवं उसकी प्रेमिका मुस्कान ने महिला बवीता की हत्या व उसकी दोनों पुत्रियों की हत्या किया जाना स्वीकार किया है। वहीं पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने मृतका की पुत्रियों के शव थाना क्षेत्र सिकन्दरपुर वैश्य एवं थाना सहावर क्षेत्र से बरामद किये गये हैं। वहीं पुलिस ने बरामद दोनों बच्चियों के शव को पंचायतनामा की कार्यवाही कराते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। वहीं पुलिस ने घटना में प्रयुक्त गाडी कार मारुति ब्रेजा, आलाकत्ल हत्या में प्रयुक्त पत्थर व मृतका के मृत्यु के समय पहने आभूषण दो अदद अगूँठी (पीली धातु), दो कुण्डल (पीली धातु), एक मोबाइल फोन, एक कार ब्रेजा, एक मंगलसूत्र, काले मोती की माला टूटी हुई (पीली धातु) बरामद किये हैं। वहीं पुलिस ने पकडे गये आरोपियों को संबधित धाराओं में जेल भेजने की कार्यवाही की है।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe