Type Here to Get Search Results !
BREAKING

मुंगेली/छत्तीसगढ़: प्रधानमंत्री आवास योजना में अधिकारियों के नाक के नीचे हो रहा है भ्रष्टाचार।

संवाददाता: त्रिलोक कोशले,8359900249



मुंगेली जिला के लोरमी जनपद पंचायत क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना में अधिकारियों के नाक के नीचे हो रहा है भ्रष्टाचार सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार लोरमी जनपद पंचायत क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों में रोजगार सहायकों के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए हितग्राहियों से मोटी रकम का मांग कर रहे तों कहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से मोटी रकम लेकर बीना आवास निर्माण कार्य कराए बगैर पुरे रकम के पैसे को डकार गए हैं
और कई ग्राम पंचायतों में तों प्रधानमंत्री आवास योजना के दुसरे और तीसरे क़िस्त के लिए फोटो खिंचवाने और जिओ टेक करने के लिए हितग्राहि रोजगार सहायकों का रस्ता देख रहे हैं
लेकिन कई महीनों से अधुरे पड़े प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य के लिए रोजगार सहायकों फोटो और जिओ टेक के लिए तरस रहे हैं
और वहीं सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार रोजगार सहायकों के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से खर्चा पानी के नाम पर पैसे मांगते हैं

और जो हितग्राहि रोजगार सहायकों को खर्चा पानी नहीं दे पाते उनके आवास का फोटो खिंचवाने और जिओ टेक करने आते भी नहीं है जिसके कारण कई सालों से प्रधानमंत्री आवास योजना अधुरे पड़े हैं

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe