Type Here to Get Search Results !
BREAKING
विज्ञापन
TTN24 न्यूज चैनल समस्त राज्यों से डिवीजन हेड, मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208, +91 9454949349, ✉️ ttn24officialcmd@gmail.com — साथ ही चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने के लिए संपर्क करें — 📞 +91 9956897606 — ☎️ 0522 3647097 | आपका पसंदीदा हिंदी न्यूज चैनल TTN24 अब उपलब्ध है सभी डिजिटल केविल नेटवर्क पर — जिओ टीवी, जिओ फाइबर चैनल नंबर 543, टाटा प्ले चैनल नंबर 2075, E-star डिजिटल केविल चैनल नंबर 201, DTH लाइव टीवी, स्मार्ट टीवी, एवं सभी एंड्रॉइड बेस्ड ओटीटी प्लेटफार्म एवं यूट्यूब फेसबुक Live 24x7. चैनल से जुड़ने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208 | Head Office : llnd Floor Regency Tower, Shivaji Marg, Hussainganj, Lucknow (U.P.) 226018. Managing Director : Avneesh Dwivedi — 📞 +91 9956072208, +91 9794009727. समाचार, विज्ञापन एवं चैनल में किसी प्रकार की शिकायत एवं सुझाव के लिए कॉल करें — 📞 +91 9956072208

फर्रुखाबाद: प्रेमी जोड़े ने संदिग्ध परिस्थितियों में की आत्महत्या, इलाके में फैली सनसनी।

 संवाददाता: रेहान खान, 9452755077

     


प्रेमी जोड़े ने संदिग्ध परिस्थितियों में की आत्महत्या, इलाके में फैली सनसनी        

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम में घर से गायब हुए प्रेमी युगल के शव एक खाली पड़े भवन में पड़े मिले| दोनों के किसी जहरीला पदार्थ को खा लेनें की बात सामने आयी है| पुलिस नें दोनों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा|

थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम नगला खैरबंद निवासी 23 वर्षीय सनी पाल पुत्र प्रमोद पाल पीओपी का कारीगर था| बीती 22 नवंबर की रात वह अपने गाँव की ही 15 वर्षीय वर्षा पुत्री ब्रजेश शाक्य को साथ लेकर चला गया| रविवार को दोनों के शव ग्राम कुईयांबूट में अपूर्ण बने मकान में पड़े मिले| सूचना मिलने पर एसपी आलोक प्रियदर्शी, अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय सिंह, सीओ ऐश्वर्या उपाध्याय, थाना प्रभारी बलराज भाटी मौके पर पंहुचे और दोनों के शवों को कब्जे में लिया|

वर्षा का शव कमरे के भीतर और सनी का शव कमरे के बाहर पड़ा था| मृतका की चाची रेखा पत्नी शैलेन्द्र नें आरोप लगाया कि उसने वर्षा के लापता होनें की शिकायत लिखित में थाना पुलिस को दी थी| पुलिस नें मामले में शिकायत करनें आयी रेखा को टरका दिया और कार्यवाही नही की| दोनों में प्रेम सम्बन्ध बताया जा रहा है| मृतका के परिजनों के अनुसार उसका विवाह भी जनपद कन्नौज से तय हो गया था| गोदभराई की रश्म भी बीते 19 नवंबर को हुई थी| विवाह बालिग होनें के इंतजार में रुका था |

वर्षा कक्षा 10 में महावीर इंटर कालेज की छात्रा थी| वर्षा के शव के निकट की एक बैग मिला जिसमे जहर की शीशी मिली| मृतक सनी देवरामपुर निवासी सनी बाथम की बाइक लेकर आया था| वर्षा की माँ सुदामा का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

एसपी आलोक प्रियदर्शी नें बताया कि प्रारम्भिक जांच में दोनों नें प्रेम प्रसंग के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया है| दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है| परिजनों के आरोपों की जाँच की जायेगी|

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe