Type Here to Get Search Results !
BREAKING

कासगंज: एक बार फिर खून के रिश्ते हुई शर्मसार।

संवाददाता: जितेंद्र सिंह 

 

     


   एक बार फिर खून के रिश्ते हुई शर्मसार    

बीते चार दिनों में दर्जनों से ज्यादा मामला सोरों कोतवाली में नजर आ चुके है 

आपको बता दे जिला कासगंज के कोतवाली सोरों के गांव महाराजपुर मैं चाचा ने भतीजे को अपने घर पर खाना खाने के लिए बुलाया जहां उसने पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया जिससे दलवीर पुत्र राजपाल बेहोश हो गया


जिससे बिकेश ब छोटेलाल ने जान के मारने के इरादे से चाकू लाठी डंडों से हमला कर दिया जिससे मोहल्ले में अपरा तफरी मच गई चीख पुकार सुनकर दलवीर के घर वाले पहुंचे जहां दलवीर बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था

दलवीर के घर वालों को देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए जहां तलवीर के घर वालों ने 112 पर कॉल किया मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई करने में पुलिस बिफल रही है कोतवाली इंचार्ज भोजराज अवस्थी नहीं लग पा रहे हैं गुंडा माफियाओं पर रोक क्या सोरों की कोतवाली गुंडा माफिया चला रहे हैं जहां एक और योगी सरकार लगातार क्राइम पर अंकुश लगाने की बात कर रही है वहीं कासगंज जिले की कोतवाली सोरों मे पुलिस नाकाम नजर आता दिख रहा है

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe