Type Here to Get Search Results !
BREAKING

लखनऊ: दीपावली पर यूपी वाले गटक गए 38 हजार करोड़ की शराब।

संवाददाता: एम.एस वर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी, उत्तरप्रदेश 


 दीपावली पर यूपी वाले गटक गए 38 हजार करोड़ की शराब

लखनऊ: दीपावली के दिन लोग पूजा-पाठ में ध्यान लगाते हैं। सोना-चांदी आदि की जमकर बिक्री होती है, मिट्टी के दीये खूब बिकते हैं, लेकिन इस बार दीपावली में यूपी वालों के पैसे कुछ और ही खरीदने में खर्च हो रहे थे। यूपी में रिकॉर्ड तोड़ शराब की बिक्री हुई है। सामने आए आंकड़ों के मुताबिक़ अक्टूबर के महीने में इस साल यूपी में लगभग 38 हजार करोड़ की शराब की बिक्री हुई है। इसमें सबसे अधिक बिक्री राजधानी लखनऊ में हुई, जहां लोगों ने अपने 197.29 करोड़ रुपए शराब की खरीद में खर्च कर दिए। बात आंकड़ों की करें तो इस साल शराब की अक्टूबर में जैसी बिक्री हुई है उसने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

टूट गया रिकॉर्ड: 

जहां एक तरफ लोग दीपावली से पहले घर की साफ़-सफाई और पूजा-पाठ में बिजी थे तो वहीं जाम छलकाने में भी व्यस्त थे।यूपी में हुई बंपर शराब बिक्री के बीच सिर्फ प्रयागराज में कई रिकॉर्ड टूट गए। प्रयागराज से कभी भी सरकार को सौ करोड़ का राजस्व नहीं मिला था,लेकिन इस साल अक्टूबर में यहां से 104 करोड़ का राजस्व सरकार को मिला है।

पिछले साल के मुकाबले बंपर सेल

बात आंकड़ों की करें तो पिछले साल अक्टूबर के महीने में यूपी में 3326 हजार करोड़ की शराब बिक्री हुई थी। वहीं इस साल इसमें 471 करोड़ की तेजी देखने को मिली है। शराब पीने में यूपी वाले तो यूं ही आगे हैं।हालांकि सावन के महीने में ही यूपी में बिक्री में कमी देखने को मिलती है। वरना सालभर यहां शराब की करोड़ों बोतलें बिक जाती हैं।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe