Type Here to Get Search Results !
BREAKING
विज्ञापन
TTN24 न्यूज चैनल समस्त राज्यों से डिवीजन हेड, मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208, +91 9454949349, ✉️ ttn24officialcmd@gmail.com — साथ ही चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने के लिए संपर्क करें — 📞 +91 9956897606 — ☎️ 0522 3647097 | आपका पसंदीदा हिंदी न्यूज चैनल TTN24 अब उपलब्ध है सभी डिजिटल केविल नेटवर्क पर — जिओ टीवी, जिओ फाइबर चैनल नंबर 543, टाटा प्ले चैनल नंबर 2075, E-star डिजिटल केविल चैनल नंबर 201, DTH लाइव टीवी, स्मार्ट टीवी, एवं सभी एंड्रॉइड बेस्ड ओटीटी प्लेटफार्म एवं यूट्यूब फेसबुक Live 24x7. चैनल से जुड़ने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208 | Head Office : llnd Floor Regency Tower, Shivaji Marg, Hussainganj, Lucknow (U.P.) 226018. Managing Director : Avneesh Dwivedi — 📞 +91 9956072208, +91 9794009727. समाचार, विज्ञापन एवं चैनल में किसी प्रकार की शिकायत एवं सुझाव के लिए कॉल करें — 📞 +91 9956072208

शेखपुरा: दूसरे चरण के तहत तीन प्रखंड के 20 पैक्स का चुनाव आज।

 संवाददाता: रंजन कुमार 

दूसरे चरण के तहत तीन प्रखंड के 20 पैक्स का चुनाव आज

जिला प्रशासन ने किया सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था 

शेखपुरा जिला में पैक्स निर्वाचन के दूसरे चरण में जिले के तीन प्रखंडों बरबीघा, शेखोपुरसराय एवं अरियरी प्रखंड के 20 पैक्सों में 29. नवंबर को होने वाले पैक्स निर्वाचन को लेकर आरिफ अहसन, जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक बलिराम कुमार चौधरी की अध्यक्षता में सभी दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग आयोजित की गई। जिला पदाधिकारी ने कहा कि प्रथम चरण की तरह ही शांतिपूर्ण चुनाव कराया जाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।

इस संबंध में उनके द्वारा सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए मतदान ससमय पूर्ण करवाने एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए आवश्यकतानुसार विधिसम्मत कार्रवाई भी करने का निर्देश भी दिया गया।उनके द्वारा प्रत्याशियों से भी मतदान के दौरान आचार संहिता का अनुपालन करने की अपील की गई। । पुलिस अधीक्षक के द्वारा निदेश दिया गया कि मतदाताओ को लुभाने संबंधी किसी भी प्रकार का प्रयास करने पर संबंधित के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करने को कहा गया। कृष्ण सभागार में आयोजित जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के संयुक्त संबोधन में बताया गया कि अरियरी प्रखंड के 9 पैक्सों में अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए 23 बूथ, बरबीघा प्रखंड में 6 पैक्सो के लिए 17 बूथ एवं शेखोपुरसराय प्रखंड में 5 पैक्सों के लिए 15 बूथों पर 29 नवंबर को मतदान एवं मतगणना कार्य सम्पन्न कराया जाएगा। 29. नवंबर को आयोजित होने वाले द्वितीय चरण के पैक्स चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा चाक- चौबंद व्यवस्था की गई है। स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी बूथों के लिए सेक्टर पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी। साथ ही 3 जोन बनाकर अरियरी में संजय कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को, बरबीघा में धर्मेश कुमार सिंह, जिला पंचायत राज पदाधिकारी एवं सौरभ कुमार भारती, वरीय उपसमाहत्र्ता, शेखपुरा को शेखोपुरसराय प्रख्ंाड में जोनल दंडाधिकारी नियुक्त करते हुए संबद्ध प्रखंड में संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया मतदान एवं मतगणना अपने निर्देशन/पर्यवेक्षण में सतत भ्रमणशील रहकर संपन्न कराने का निदेश दिया गया है। श्री संजय कुमार, उप विकास आयुक्त एवं श्री रतन लाल ठाकुर, पुलिस उपाधीक्षक वरीय प्रभार में रहेंगे। जिन्हे मुख्य चुनाव पदाधिकारी, बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार,पटना के निदेशों को मतदान प्रक्रिया में पूर्णतः कार्यान्वित करने एवं सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी के बीच सफल समन्वय सुनिश्चित करते हुए पूरे प्रशासनिक व्यवस्था का संचालन अपने नियंत्रण एवं निर्देशन में कराने तथा निरंतर अद्यतन स्थिति से अवगत कराने हेतु निदेश दिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी, एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, विधि व्यवस्था संद्यारण के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे तथा सभी मतदान केन्द्रों पर 29.नवंबर को 7. बजे से मतदान समाप्ति तक लगातार गश्ती करने का निदेश दिया गया है। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी,को निर्वाचन की तिथि को सभी मतदान केन्द्रों पर भा॰ना॰सु॰सं॰ की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू करने का आदेश दिया गया है। इसके अतिरिक्त मतदान के दिन सिविल सर्जन शेखपुरा को चिकित्सक एवं पर्याप्त संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ एम्बुलेंस को तैयार रखने का निदेश दिया गया। जवकि जिला अग्नि शमन पदाधिकारी को एक अग्निशमन दस्ता आवश्यक साजो-सज्जा के साथ नियंत्रण कक्ष में तैयार रखने को कहा गया है। मतदान प्रक्रिया के प्रभावकारी पर्यवेक्षण, विधि व्यवस्था संद्यारण एवं महत्वपूर्ण सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु जिला स्तर पर श्रीमती किरण शर्मा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई॰सी॰डी॰एस॰ मो॰- 9431005058 के वरीय प्रभार में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है तथा इसमें पर्याप्त संख्या में पदाधिकारी एवं कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। पैक्स चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना के लिए दूरभाष संख्या- 06341-223333 पर संपर्क किया जा सकता है। विदित हो कि पैक्स चुनाव सम्पन्न होने के पश्चात उसी दिन मतगणना कार्य भी किया जाना है।
मतगणना शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं सुचारु रुप से सम्पन्न कराने हेतु अरियरी के प्रखंड कार्यालय हाॅल-सह-सभी कक्ष,अरियरी बरबीघा प्रख्ंाड स्थित प्रखंड कार्यालय भवन के सभाकक्ष एवं शेखोपुरसराय प्रखंड में निर्वाचन हाॅल, प्रखंड कार्यालय शेखोपुरसराय में मतगणना कार्य सम्पन्न कराया जाएगा। मतगणना कार्य शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिला भू-अर्जन पदाधिकारी शेखपुरा एवं पु॰नि॰ हारुण मुश्ताक, विशेष कार्य पदाधिकारी, के वरीय प्रभार में जिला पंचायत राज पदाधिकारी एवं पु॰ नि॰ धीरेन्द्र कुमार, प्रभारी नियंत्रण कक्ष को बरबीघा के एवं वरीय उपसमाहत्र्ता, सौरभ कुमार भारती एवं पु॰नि॰ अवधेश कुमार तकनीकी शाखा, शेखपुरा को शेखोपुरसराय के लिए वरीय प्रभारी एवं वरीय पुलिस पदाधिकारी के रुप में प्रतिनियुक्त किया गया है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता,अनुमंडल पदाधिकारी भू-अर्जन पदाधिकारी,भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी वरीय उप समाहर्ता के साथ-साथ अन्य जिला स्तरीय,प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण एवं प्रतिनियुक्त कर्मी उपस्थित थें।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe