Type Here to Get Search Results !
BREAKING

शेखपुरा: डीएम ने सरकार की योजनाओं का लिया जायजा।

संवाददाता: रंजन कुमार 


डीएम ने सरकार की योजनाओं का लिया जायजा

शेखपुरा जिला में माॅडल पंचायत विकसित करने एवं उसकी अवधारणा को साकार रुप देने के प्रयास के तहत 28 नवंबर को आरिफ अहसन,जिला पदाधिकारी के द्वारा चेवाड़ा प्रखंड के छठियारा एवं लोहान पंचायत में पहुँच कर सरकार की विभिन्न स्थलों एवं योजनाओं की स्थिति के आकलन किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी द्वारा छठियारा एवं लोहान पंचायत में बनने वाले खेल मैदान के लेआउट प्लान को देखा गया तथा इस संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई। जिला पदाधिकारी ने उक्त दोनो खेल मैदान में बनने वाले बास्केटबाॅल कोर्ट, बैडमिन्टन कोर्ट, रनिंग ट्रैक एवं हाई जंप ट्रैक को की भी जानकारी ली तथा खेल मैदान को आकर्षक रुप देने एवं बैठने की समुचित व्यवस्था करने का निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। छठियारा में निर्मित एवं संचालित पंचायत सरकार भवन की वत्र्तमान स्थिति को देखते हुए उसे सुसज्जित करने पानी शौचालय प्रकाश की समुचित व्यवस्था वृक्षारोपण कराने का निदेश दिया। छठियारा पंचायत स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण कराने के साथ-साथ पार्क का निर्माण कराने के लिए संबंधित पदाधिकारी को कहा गया। लोहान पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के जल्द निर्माण के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। छठियारा एवं लोहान पंचायत में स्थित विधालय के निरीक्षण में जिला पदाधिकारी महोदय ने विधालय में साफ-सफाई रंगरोगन कराने,कम्प्यूटर लैब की व्यवस्था कराने का निदेश भी दिया गया। उनके द्वारा विधालय में स्मार्ट मीटर का संस्थापन कराने को भी कहा गया। बदलते परिवेश एवं प्रतियोगिता के माहौल में पुस्तकालय की महत्ता को देखते हुए छात्र-छात्राओं के व्यापक हित में विधालय परिसर में पुस्तकालय एवं एस्ट्रोलैब को विकसित कराने को भी कहा गया है।


उनके द्वारा विधालय में पर्याप्त संख्या में शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया। जिला पदाधिकारी ने उक्त दोनो पंचायत के सभी योग्य लाभुकों को राशनकार्ड से आच्छादित करने तथा 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गोंं को आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनवाने हेतु निदेश दिया गया। इस हेतु जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग की अपील की गई। जिला पदाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त,अपर समाहत्र्ता सभी वरीय उपसमाहत्र्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारीगण एवं बरबीघा के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe