Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

शेखपुरा: शेखपुरा में अपराधीयों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दिनदहाड़े अंधेड़ की निर्मम तरीके से की हत्या।

RANJAN KUMAR 


शेखपुरा में अपराधीयों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दिनदहाड़े अंधेड़ की निर्मम तरीके से की हत्या

शेखपुरा जिला में अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दिनदहाड़े अधेड़ की निर्मम तरीके से हत्या कर फरार हो गया।घटना का खुलासा शव मिलने के बाद हुआ। घटना शेखपुरा जिले के केवटी थाना क्षेत्र के धरसेनी गांव की है। जहा धरसेनी गांव निवासी सर्विस सिंह की निर्मम हत्या कर दी गई। शव को देखने से प्रतीत होता है


की पहले अपराधियों ने अधेड़ की पीट-पीट हत्या कर दी फिर आंख फोड़ दिया और मृतक की पहचान नहीं हो इस लिए अपराधियों ने पहले तेजाब फेक कर जला दिया। घटना के बाद स्थानीय केवटी थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल लाया है। बताया जाता है की मृतक सर्विस सिंह पिछले छः माह से झारखंड के जमशेदपुर में रहकर मजदूरी करता था।

इसी बीच मां की मौत की सूचना पर दशकर्म के मौके पर गांव आया था इसी बीच दशकर्म के दोपहर से लापता हो गया काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नही चला जिसके बाद शुक्रवार को उसका शव बरामद हुआ। अपराधियों द्वारा निर्मम तरीके से हत्या कर दी। इस संबंध में एसडीपीओ ने कहा की घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल लाया है। जबकि पुलिस हत्या के बिंदुओं पर जांच कर रही है।

  वाईट - अरविंद कुमार सिन्हा -एसडीपीओ शेखपुरा

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe