Type Here to Get Search Results !
BREAKING

महोबा: बरिष्ठनागरिक पेशनरो द्धारा पयाँवरण स्वच्छता को लेकर चलायी जा रही मुहिम।

संवाददाता: बी के तिवारी 


बरिष्ठनागरिक पेशनरो द्धारा पयाँवरण स्वच्छता को लेकर चलायी जा रही मुहिम ने गति पकडी ।मुख्यविकास अधिकारी ने सभाली कमान दोनो सगठनो पर भरोसा जताते हुये कहा कि पयाँवरण मुहिम को गावं ग्रामो यक पहुचाने मे होगी मुहिम सफल ।

महोबा, 21 सितंबर: मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार ने आज पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में शपथ ली। कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ नागरिक पेंशनर सेवा संस्थान उ.प्र. महोबा और संयुक्त मीडिया क्लब द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत किया गया था।


इस अवसर पर अशोक कुमार ने सिंगल-यूज़ पॉलिथीन का उपयोग न करने की शपथ ली और सभी ग्राम प्रधानों, सरकारी कार्यालयों और आम जनता से भी इस पहल में जुड़ने की अपील की। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की इस मुहिम की सराहना की और कहा कि पेंशनरों द्वारा शुरू की गई इस जागरूकता मुहिम को सफल बनाने के लिए समाज के सभी वर्गों को एकजुट होकर कार्य करना होगा।


कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने पॉलिथीन का प्रयोग बंद करने और पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।इस अवसर पर बरिष्ठनागरिक पेशनर सेवा सस्थांन उ प्र के महामञी बी के तिवारी कोषाध्यक्ष बसंन्तलाल गुप्ता सयुंक्त मत्री जगदीशकुमार , प्रदेशीय सेवानिवृत्तप्राथमिक शिक्षक सघं के अध्यक्ष लक्ष्मी त्रिपाठी, सयुक्त मिडिया क्लब के अध्यक्ष भगवान दीन यादव इरफान पठान , अजय अनुरागी, महेन्द्र राजपूत ,इमरान एवं परमेश्वरी दीन आदि उपस्थित रहे ।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe