Type Here to Get Search Results !
BREAKING

इटावा/जसवंतनगर: अन्ना जानवरों ने मेधावी छात्र की ली जान।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270

  मनोज कुमार जसवंतनगर

अन्ना जानवरों ने मेधावी छात्र की ली जान

पूरा गांव शोकाकुल

आए दिन हाईवे पर अन्ना जानवरों से होते हादसे

जिम्मेदार रहते मौन

जसवंतनगर: शनिवार शाम को राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलाजनी के पास अन्ना जानवरों ने क्षेत्र के एक मेधावी छात्र की जान ले ली।युवक की मौत की खबर सुनकर क्षेत्र में मातम छा गया।

क्षेत्र के ग्राम नगला हुलासी मलाजनी के रहने वाले निकित पुत्र उमेश चंद्र उम्र 17 वर्ष शनिवार शाम को जसवंतनगर बाजार से अपने गांव जा रहा था राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलाजनी के पास खड़ा हुआ था तभी हाईवे पर आपस में लड़ रहे अन्ना गोवंश ने उसके ऊपर हमला कर दिया जिससे वह पास में खड़ी मोटरसाइकिल पर गिर कर गंभीर घायल हो गया मौजूद लोगों ने निजी वाहन से उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया।डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। सैफई मेडिकल में इलाज के दौरान गंभीर घायल निकित की मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर पारिवारीजनों में कोहराम मच गया और पूरा गांव शोकाकुल हो गया। मृतक गरीब परिवार से ताल्लुक रखता था उसके पिता उमेश पानी के बताशे बेचकर घर गृहस्थी चलाते हैं। एक बहन और तीन भाइयों में यह दूसरे नंबर का था और हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में अध्यनरत मेधावी छात्र था। बताया गया है कि गरीबी के कारण पढ़ने में होशियार मृतक निकित पढ़ाई के खर्चों के बंदोबस्त के लिए नगर की एक दुकान पर स्कूल में पढ़ाई करने के बाद नौकरी करता था। इस हृदयविदारक घटना से हर कोई स्तब्ध है।

अब मेरे दुख दर्द को दूर करिये

पढ़ाई में होशियार मृतक निकित की मौत की खबर सुनकर बदहवाश हो चुकी मां उषा देवी निकित के शव को देखकर कहती है लला अब मेरे दुख दर्द को दूर करिये,लला हमाओ कहात तो पढ़न के बाद नौकरी मिलत ही सब दुख दर्द दूर हुय जयए जू दर्द को दूर करए। यह शब्द सुन हर किसी की आंखें भर आयी। 


हाईवे बना मौत का ब्लैक पॉइंट

क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम मलाजनी,ग्राम भावलपुर,ग्राम फुलरई के पास हाईवे पर,नगर के ओवर ब्रिज के नीचे बैठे या आपस में लड़ते-झगड़ते हुए आवारा गोवंशों की अच्छी खासी संख्या देखी जा सकती है।हाईवे पर सफर करने वाले लोगों के साथ इनके कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं और बड़े हादसे में किसी की जान चली जाती है। खबर प्रकाशित होने के बाद जिम्मेदार सक्रिय होते हैं लेकिन दो दिन बाद स्थिति जस की तस हो जाती है।मृतक निकित जैसी घटना हो जाती है और कोई ना कोई परिवार अपने सदस्य को खो देता है

फोटो: मृतक निकित की फाइल फोटो और मातमपोशी में शामिल महिलाएं

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe