संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
17 सितंबर को निकलेगी शोभायात्रा
जसवन्तनगर।17 सितंबर दिन मंगलवार को परमपूज्य श्री विश्वकर्मा पूजा और शोभायात्रा समितिद्वारा श्री विश्वकर्मा पूजा सुबह 8:00 बजे स्थान हनुमान मंदिर कुटिया लुधपुरा पर होगी उसके बाद भव्य शोभायात्रा शाम 4:00 बजे रामलीला तिराहा से शुभारंभ होकर बड़ा चौराहा, छोटा चौराहा, नदी का पुल लुधपुरा तिराहा, रेलवे क्रॉसिंग, सुंदर राज पैलेस मैरिज होम, रेलमंडी से होकर हनुमान मंदिर पर आकर सम्पन्न होगी शोभायात्रा में करीब आधा दर्जन से अधिक झांकियां ,रोड शो में काफी तादाद में भीड़ भी होगी यह शोभा यात्रा नगर की प्राचीन शोभायात्रा है यह जानकारी समिति के अध्यक्ष सुमित अज्जू शर्मा से प्राप्त हुई।
फोटो:-विश्वकर्मा शोभा यात्रा के अध्यक्ष सुमित उर्फ अज्जू शर्मा।