Type Here to Get Search Results !
BREAKING

फर्रुखाबाद:आतंकी हमले में शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि:कांग्रेसी बोले- शहादत को हर नागरिक याद रखेगा और प्रेरणा लेगा।

 संवाददाता : रेहान खान तनवीर 

9452755077


आतंकी हमले में शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि:कांग्रेसी बोले- शहादत को हर नागरिक याद रखेगा और प्रेरणा लेगा

*एंकर* फर्रुखाबाद 9जुलाई।जिला कांग्रेस अध्यक्ष शकुंतला देवी के नेतृत्व में सुभाष गेट पर मोमबत्ती जलाकर जो आतंकी हमले में जम्मू कश्मीर के कटुआ में हमारे पांच जवान शहीद हो गए उनको नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की l अजय राय प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर 

आतंकी हमले में शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि:कांग्रेसी बोले- शहादत को हर नागरिक याद रखेगा और प्रेरणा लेगा

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुभाष गेट पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुभाष गेट पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

जम्मू कश्मीर के कठुआ में हुए सुरक्षा बलों पर आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। कैंडल जलाकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए कांग्रेसियों ने प्रार्थना की। कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष शकुन्तला देवी ने शहीदों को सुभाष गेट पर श्रद्धांजलि दी।


हर नागरिक इस बलिदान को याद रखेगा जिला अध्यक्ष ने कहा कि आतंकी हमले में शहीद हुए सुरक्षा बलों की शहादत बेकार नहीं जाएगी और इस देश पर दुश्मनों के साए को भी खत्म कर दिया जाएगा। इस देश का एक-एक नागरिक इस बलिदान को हमेशा याद रखेगा और अपने देश की रक्षा के लिए हमेशा प्रेरणा लेता रहेगा।


 जिला अध्यक्ष शकुंतला देवी जी व शहर अध्यक्ष पुन्नी शुक्ला ने सुभाष गेट पर मोमबत्ती जला कर जो आतंकी हमले में जम्मू कश्मीर के कठुआ में हमारे पांच जवान शहीद हो गए उनको नमआंखों से श्रद्धांजली अर्पित की इस मौके पर साथ मौजूद रहे । शकुंतला देवी जी जिला अध्यक्ष,पुन्नी शुक्ला, वरुण त्रिपाठी विधि विभाग ज़िला अध्यक्ष,वरिष्ठ आसिफ खान,आरिफ खान,जुबैर अहमद शहर महा सचिव,adv धीरेंद्र,राशिद आलम,मोइन अंसारी,दीपक चाचा, सिक्की सारस्वत,शिशुपाल,धर्मेंद्र शाक्य पूर्व प्रत्याशी ज़िला पंचायत सदस्य, व हिलाल शफीकी सोशल मीडिया ज़िला अध्यक्ष साथ मौजूद रहे ।


Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe