Type Here to Get Search Results !
BREAKING

एरच /झांसी:कस्बा एरच को साफ सफाई में प्रथम लाने में जुटे नगर पंचायत के सफाईमित्र।

 संवाददाता:दीपक राजपूत


 स्वच्छता मिशन के तहत सफाई मित्रों को नगर में हो रही साफ सफाई के लिए टिप्स दिए गए इस दौरान नगर को स्वच्छता में प्रथम लाने पर जोर दिया गया नगर पंचायत सभागार कक्ष में इसकल्ड इंडिया सोसाइटी के बैनर लगाकर स्वच्छता अभियान के लिए तहत सफाई मित्रों को नगर में बेहतर सफाई व्यवस्था के लिए प्रेरित किया गया 


इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष श्री जयचंद राजपूत जी ने सफाई मित्रों को स्वस्थ रहकर लोगों से अच्छा व्यवहार कर नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने के लिए कहा साथ ही नगर में सफाई व्यवस्था और बेहतर हो ताकि इस बार प्रदेश में नगर को स्वच्छता मिशन में प्रथम स्थान मिल सके नगर पंचायत अध्यक्ष श्री जयचंद राजपूत जी एवं नगर पंचायत एरच के ईओ श्री अरविंद कुमार जी एवं नगर पंचायत एरच के वरिष्ठ लिपिक श्री धर्मेंद्र कुमार बाजपेई जी और सहकारी समिति बैंक के पूर्व अध्यक्ष श्री ओमकार सिंह पांचाल जी एवं नगर पंचायत के ब्रांड एंबेसडर दीपक राजपूत एवं सुमित दूरबार जी के द्वारा सफाई मित्रों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित पत्र देकर सम्मानित किया गया


इस दौरान श्री दीपक खरे श्री ज्ञान सिंह राजपूत श्री अवधेश कुमार प्रजापति श्री अंकित नामदेव श्री सुबोध कुमार जी के साथ समस्त नगर पंचायत के कर्मचारी एवम सफाई मित्र मौजूद रहे

इस दौरान नगर पंचायत एरच के ईओ श्री अरविंद कुमार जी ने कहा की नगर को पोलीथन मुक्त बनाना है

सभी का आभार नगर पंचायत एरच के वरिष्ठ लिपिक श्री धर्मेंद्र कुमार बाजपेई जी ने किया


Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe