Type Here to Get Search Results !
BREAKING

जसवंतनगर:कार से कुचलकर पालतू कुत्ते की हत्या, ऊपर से दी धमकी-जो करना है कर लो।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा इटावा व्यूरो चीफ,सोशल मीडिया प्रभारी,6397329270

    मनोज कुमार जसवंतनगर, 7409103606



जसवंतनगर: थाना पुलिस को मुन्ना तोमर ने कुत्ते को कार से कुचल कर मार देने की तहरीर दी है।

थाना पहुंचे पीड़ित ने लिखा है कि मुन्ना तोमर पुत्र स्व. विजयबहादुर सिंह तोमर नि. ग्राम नगला उदयसिंह थाना जसवन्तनगर जिला इटावा का निवासी है। प्रार्थी का स्कूल कटहरी व मुहब्बतपुर जसोहनके बीच मे स्थित है। वहीं पर प्रर्थी का एक पालतू कुत्ता जो पिछलेएक वर्ष से प्रार्थी के साथ रह रहा था। दिनांक 19.06,2024 को समयकरीब 6 बजे शाम को बाला जी ईंट भटटा के मालिक व स्वामी उदयप्रताप सिंह भदौरिया उर्फ बोबी पुत्र श्री राजेन्द्र सिंह नि. मोती झील थाना सिविल लाइन जनपद इटावा ने अपनी चार पहिया स्विफ्टडिजायर जिसका रजिस्ट्रेशन नं0 यूoपी0 75 एoजे० 9953 जो सफेद रंगकी है जिससे प्रार्थी के कुत्ते को जानबूझकर स्कूल के गेट पर बैठि हुये कुत्ते को रोद कर मार दिया। जब प्रार्थी ने उक्त विपक्षी उदय प्रतापसिंह भदौरिया से कहा कि तुमने मेरे कुत्ते को क्यों मार दिया तो उक्तविपक्षी उदय प्रताप सिंह भदौरिया आक्रोश मे आकर मुझ प्रारथी के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये बोला कि जैसे तेरे कुत्ते को मारा है उसी प्रकार से तुझे भी गाड़ी से रौंदकर जान से मारदेगें। तथा धमकी देते हुये मौके से चला गया। उक्त घटना को स्कूल मे रह रहे फूले तोमर व अन्य लोगों ने देखा है। उक्त विपक्षी दबंगई व गुण्डा गर्दी दिखा रहा है। निवेदन है कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर क़ानूनी कार्यवाही कर न्याय दिलाया जाए।







Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe