Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

कैमूर/बिहार:उधार सब्जी का पैसा मांगने पर मामा ने अपने ही भांजा भांजी व बहनोई को लाठी डंडों से पीटा

 



बड़ी खबर बिहार के कैमूर जिला से आ रही है जहां उधार सब्जी का पैसा मांगने पर रिश्ते के मामा द्वारा अपने ही भांजा भांजी व बहनोई को घर में घुसकर लाठी डंडों से पीटा गया जिसमें दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं जिनका इलाज सदर अस्पताल भभुआ में चल रहा है वहीं पीड़ित परिवार ने पुलिस कार्यवाई पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस द्वारा FIR तो दर्ज कर लिया गया है लेकिन आरोपियों के उपर कोई कार्यवाई नहीं किया जा रहा है


जिसके कारण आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं , मिली जानकारी के अनुसार सियाराम पिता रामाधार राम ग्राम गेहुँआ थाना चाँद के रहने वाले हैं जो वर्तमान में भभुआ वार्ड नं 4 में रहकर सब्जी बेचने का कार्य करते हैं , सियाराम ने बताया कि मेरे यहाँ से रामचंद्र राम पिता बेचई राम ग्राम सौखरा थाना चाँद वर्तमान में भभुआ वार्ड नं 5 का निवासी 20 हजार रुपये का सब्जी उधार लिए थे मैंने अपना उधार का पैसा कई दिनों से मांग रहा था इसी बात को लेकर रामचंद्र राम व साथ में कई अन्य लोग मेरे घर मे घुसकर मेरे बेटे बहु से मारपीट करने लगे इसी बीच जब मैं छुड़ाने के लिए आया तो मुझसे से भी मारपीट किया गया और हमारी बहु की पहनी हुई गहने और रुपये भी ले भागे , बता दें कि भभुआ थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि बीते 19 तारिक को ही धारा 307 व अन्य कई धाराओं में FIR दर्ज कर लिया गया है और सभी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe