Type Here to Get Search Results !
BREAKING

इटावा/जसवंतनगर:जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव ने डिम्पल यादव के लिये नुककड़ सभाये कर वोट की अपील की।

 संवाददाता:एमएस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ व सोशल मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश(6397329270)

मनोज कुमार कैमरामैन(7409103606)



 रूठे लोगों को मनाने मैं कामयाब नहीं हुए 
अंशुल यादव।

 जिला स्तरीय स्थानीय नेता ने बिगाडा माहौल।

सबसे पहले नगला इच्छा, प्रतापपुरा, महलई, हरकपूरा में नुककड़ सभाये कर  डिम्पल यादव के लिये वोट मांगे.

प्रतापपुरा गांब में अशोक यादव क्रांतिकारी के आयोजकत्ब में एक विशाल सभा का आयोजन किया गया था. जहां पऱ उनको 11किलो की भव्य माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह दे कर अपने प्रिय नेता जिला पंचायत अध्यक्ष का स्वागत सत्कार किया गया.
अशोक यादव ने भी जन सामान्य से डिम्पल यादव को साइकिल निशान पऱ बटन दवा कर वोट करने की अपील की।

हरकुपुर गाँब में सबसे पहले जो दो महिलाये गुजर गईं थी उनके घर शोक संबेदनाये प्रकट की.

उसके बाद सभा स्थल पऱ पहुँचे जहां पऱ ग्रामीणो ने उनका फूल मालाओं से इस्तकेवाल किया 

सभा में बोलते हुए जन समूह को बताया कि भाजपा नंबर एक की झूठी पार्टी है. इसने सत्ता में आने के लिये कितने झूठे वायदे किये थे उन्होंने एक भी अपना वायदा पूरा नहीं किया है.ये लोग सिर्फ चुनाब के समय ही दिखाई देते है उसके बाद इनका कहीं अता पता नहीं चलता है. भाजपा प्रत्यासी जयवीर सिंह तो चुनाव ही नहीं लड़ना चाहते थे. उनको भाजपा ने जवर दस्ती चुनाव मैदान में उतार दिया है. वो जानते है कि हमारी हार निश्चिंत है. इसलिए बी वेमन से चुनाब लड़ रहे है.

इस क्षेत्र में जो भी बिकास हुआ है वह सब सपा ने ही तो कराया है. और आगे भी जो विकास होगा वह भी हमी लोग कराएंगे.

पिछली वार हरकुपुरा से सपा 95 वोटों से हारी थी. आपका वोट बेकार गया कि नही गया. इसलिए अब पिछली वाली गलती मत करना आप अपना बूथ हमको जिता कर दीजिये विकास हमारे ऊपर छोड़ दीजिये.ज़ब उनको पिछला किया गया वायदा याद दिलाया, और बो काम पूरा नहीं किया गया, इसलिए नाराजगी थी. उसी नाराजगी की बजह से लोगों ने भाजपा के पक्ष में बोट कर सपा को हराया था.इस बात पऱ मंच पऱ मंचासीन स्थानीय नेता नाराज होकर उलाहने देते हुए बोला कि आप लोगों ने भी तो वायदा किया था कि हम बूथ को जिताकर देंगें. अब यहाँ से बात बिगड़ने वाली ही थी कि तो ठीक है ज़ब इस बूथ से आप हारे हो इस कारण से आपने अपना बायदा पूरा नहीं किया है. तो फिर वोट की अपील करना क्या बे मानी नहीं है. पऱ भला हो अंशुल का जिन्होंने वात बिगड़ने से पहले ही इस वात को काट कर कहा जो हुआ उसको भूल कर हम अब आगे की बात करते है.आप सारे गिले सिकबे भूल कर हमको अपने बूथ से जिताकर भेजिए. हम आपके अधूरे पड़े सारे काम करेंगे।

मंच पऱ मंचाशीन नेताओं को देखकर आपको कुछ अजीब सा महसूस हो रहा है या नहीं अगर नहीं तो हम आपको अवगत कराते है. ये गांब हरकुपुरा का मंच है. जिस पऱ सभी समाज वादियों ने कब्जा कर लिया है जिन्होंने इस सभा का आयोजन किया उसको भी मंच पऱ बैठने का इन समाज वादियों ने अवसर नहीं दिया.

कमसे कम आज के दिन तो उम्र दराज लोगों को मंच पऱ जगह मिलनी ही चाहिए थी।

इस गाँब के बुजुर्ग धरती पऱ बिराजमान होकर अपमान का घूट पीकर रह गये. वाद में ये बात चर्चा का विषय बनी। हमारे संवाददाता ने अंशुल यादव से जो कुछ भी पूछा आप भी जानिए।


इस अवसर पऱ जिलाध्यक्ष बबलू शाक्य,ब्लाक अध्यक्ष रामबीर यादब, पूर्ब ब्लाक प्रमुख अनबर सिंह, जिला उपाध्यक्ष अनिल प्रताप यादब,मंटू यादव,जयवीर सिंह यादव, राजेश यादव सुरेश यादव आदि समाज वादी नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।


Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe