Type Here to Get Search Results !
BREAKING

इटावा/जसवंतनगर:सर्व समाज जनता पार्टी के प्रत्याशी ने जनता से वोट की अपील की

संवाददाता: एम एस वर्मा, मनोज कुमार 



 

जसवंत नगर (इटावा): मैनपुरी लोक सभा क्षेत्र सर्व समाज जनता पार्टी के प्रत्याशी सुनील कुमार मिश्राने विधानसभा जसवंतनगर में लोगों के बीच जाकर अपने मुद्दों पर वोट करने की अपील की।

         मैनपुरी लोक सभा क्षेत्र के प्रत्याशी सुनील कुमार मिश्रा ने जसवंतनगर विधानसभा में पहुँच कर बताया की वह सर्व समाज जनता पार्टी के महासचिव है वह कई वर्षो से किसानों के बीच रह कर जनता की सेवा कर रहे है।

  उन्होंने कहा है कि मुलायम सिंह जमीनी नेता रहे है मगर अखिलेश यादव और उनकी बहु डिम्पल यादव जमी से जुड़े नेता नहीं है। 



प्रत्याशी सुनील कुमार ने बताया कि हमतो आपके बीच में ही सदा से रहा हूँ और रहूंगा भी जबकि सपा प्रत्याशी पूर्ब मुख्यमंत्री की बहू है. आप लोग सच बताना, कि बो जीतने के बाद जसवंतनगर की जनता का धन्यबाद प्रस्ताब करने आई थी या नहीं इस पऱ लोगों ने एक स्वर में ना कहा. आगे बताया कि भाजपा प्रत्याशी भी सरकार में मंत्री है क्या आप लोग सहजता से उनसे भी नहीं मिल सकते हो इसलिए आप अपने बीच का किसान नेता को मेज के निशान पऱ बटन दवा कर विजयी बनाये आगे बताया कि हमारी सर्व समाज जनता पार्टी छः मुद्दों को लेकर जनता के बीच आये है जिसमे किसान, मजदूरों के लिये, चीनी मिल, किसानों के लिये खाद, साथ ही साथ नौजवानों के लिये आर्मी का भर्ती सेंटर और ऑडिनेंस कि फैक्ट्री एवं विद्यार्थी के लिए एम एम बी बी एस एवं लॉ की डिग्री के लिए बाहरी जनपदो में जाना ना पड़े. आवारा गौवंश के बाड़े का निर्माण करवाना उनकी प्राथमिकता में बताया है। भाजपा संविधान तो ख़त्म तो नहीं कर पायेगी अगर ऐसी कोई स्थिति आयेगी तो दो दिन में ही दिल्ली की सरकार सत्ता से हटा दिया जायेगा।


इस दौरान उन्होंने होने वाले लोकसभा चुनाव को सात तारीख को सभी जनता से वोट करने की अपील की कहा की चुनाव चिह्न मेज वाली बटन दबाकर इस प्रत्याशी को अधिक मतों से विजयी बनाने का अपील की।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe