Etawah News: इटावा में इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन का भव्य आयोजन संपन्न, पदाधिकारियों को परिचय पत्र वितरित
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार TTN 24 News
इटावा: इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा नए पदाधिकारियों के लिए परिचय पत्र वितरण,नियुक्ति पत्र वितरण एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जिले भर से बड़ी संख्या में पत्रकार, पदाधिकारी एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। यह आयोजन पत्रकार हितों, एकजुटता और संगठन की मजबूती को समर्पित रहा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चित्रकूट धाम से पधारे महामंडलेश्वर राजेंद्र दास जी महाराज, विट्ठल आश्रम इटावा के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर शिवम जी महाराज, तथा राष्ट्रीय जय मां काली सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल गुरु जी महाराज व विशिष्ट अतिथि के रूप में इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुशील कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही। चित्रकूट धाम से पधारे महामंडलेश्वर राजेंद्र दास जी महाराज ने अपने आशीर्वचन में कहा कि “पत्रकार समाज का दर्पण होता है। सत्य और धर्म के मार्ग पर चलकर पत्रकार समाज को सही दिशा देने का कार्य करता है।” उन्होंने पत्रकारों से अपेक्षा जताई कि वे सत्य, संस्कार और समाजहित को सर्वोपरि रखें तथा अपनी लेखनी से सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य करें।विट्ठल आश्रम इटावा के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर शिवम जी महाराज ने कहा कि “मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। यदि यह स्तंभ मजबूत रहेगा, तो समाज और राष्ट्र भी सशक्त रहेगा।” उन्होंने संगठन द्वारा पत्रकारों को सम्मानित करने की पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन पत्रकारों का मनोबल बढ़ाते हैं और उन्हें ईमानदारी से कार्य करने की प्रेरणा देते हैं। राष्ट्रीय जय मां काली सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल गुरु जी महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि “पत्रकार समाज की आवाज़ होता है। जो पीड़ा आम जनता नहीं कह पाती, उसे पत्रकार अपनी लेखनी और कैमरे के माध्यम से सामने लाता है।”उन्होंने संगठन को एकजुट होकर कार्य करने की सलाह दी और कहा कि पत्रकारों के सम्मान और सुरक्षा के लिए ऐसे संगठनों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुशील कुमार ने कहा कि “इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन पत्रकारों के अधिकारों, सुरक्षा और सम्मान के लिए निरंतर संघर्ष कर रहा है। आज पत्रकार अनेक चुनौतियों से जूझ रहा है, ऐसे में संगठन की एकजुटता सबसे बड़ी ताकत है।”उन्होंने कहा कि नए पदाधिकारियों को संगठन की गरिमा बनाए रखते हुए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में पत्रकारिता करनी चाहिए। पंडित सुशील कुमार ने आश्वासन दिया कि संगठन हर पत्रकार के साथ खड़ा है और भविष्य में पत्रकारों के हित में कई ठोस कदम उठाए जाएंगे।कार्यक्रम के दौरान संगठन के नए पदाधिकारियों को परिचय पत्र व नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इसके साथ ही समाज और पत्रकारिता के क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने वाले पत्रकार मान्यता प्राप्त स्वतंत्र पत्रकार गणेश ज्ञानार्थी, वरिष्ठ पत्रकार खादिम अब्बास, अतुल वी.एन चतुर्वेदी, अमित मिश्रा, विष्णु राठौर, करन यादव, विनीत कुमार, असित यादव, अनिल चौधरी, रघुवीर यादव, इदरीश, कुलदीप, रवि कुमार, को माल्यार्पण एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों व राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा प्रदेश अध्यक्ष सुघर सिंह, प्रदेश महासचिव मसूद तैमूरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मु० आमीन भाई, कानपुर मंडल अध्यक्ष पुष्पराज, मंडल उपाध्यक्ष राजीव यादव, जिला प्रभारी सर्वेन्द्र कुशवाहा, जिलाध्यक्ष सैफ तैमूरी, जिला महिला विंग विनीता यादव, जिला उपाध्यक्ष सत्य नारायण राजपूत, कुलदीप कश्यप, पंकज राठौर जिला सचिव, राजपाल, इमरान, राजू कुशवाहा, अतुल यादव, करुणा निधि, इमरान खान, जिला महासचिव सुशील कांत, मनोज कुमार, आशीष कुमार, आकाश जौहरी, पुष्पराज चौहान, राजवीर सिंह, बंटू शर्मा, ब्रजमोहन सिंह, शिवम गोस्वामी, रजनीश कुमार, एम वर्मा, समेत लगभग एक सैकड़ा पत्रकारों को परिचय पत्र व नियुक्ति पत्र वितरित किये गए।



