Etawah News: बिग बॉस प्रतिभागी व देश के चर्चित यूट्यूबर मृदुल तिवारी व नितिन पहुँचे सैफई, पत्रकार सुघर सिंह के आवास पर हुआ भव्य स्वागत
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार TTN 24 News
सैफई/इटावा: देश के चर्चित यूट्यूबर, कॉमेडियन एवं लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस के पूर्व प्रतिभागी मृदुल का आज सैफई आगमन हुआ। उनके सैफई पहुँचते ही स्थानीय मीडिया जगत और युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार सुघर सिंह के आवास पर मृदुल का उनके साथी कलाकार नितिन के साथ जोरदार और आत्मीय स्वागत किया गया। स्वागत समारोह के दौरान इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुघर सिंह पत्रकार, जिला प्रभारी सर्वेन्द्र कुशवाहा, जिला महासचिव सुशील कांत, जिला सचिव पंकज राठौर, मनोज कुमार, आशीष कुमार, सोनू यादव सहित कई गणमान्य लोगों ने मृदुल को फूल-मालाओं से सम्मानित किया बड़ी संख्या में युवाओं ने मृदुल नितिन से मुलाकात कर उनके साथ सेल्फी ली। मृदुल तिवारी और नितिन, मस्तानी की जोड़ी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपने अनोखे और देसी अंदाज़ के कॉमेडी वीडियो के लिए देश भर में चर्चित है। उनके वीडियो युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय हैं और करोड़ो लोग उन्हें फॉलो करते हैं। आम जीवन से जुड़े मुद्दों को हास्य के माध्यम से प्रस्तुत करने की उनकी शैली ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई है। मृदुल बीते वर्ष चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि, शो के दौरान उन्हे साजिश के तहत बाहर कर दिए जाने का मामला भी काफी चर्चा में रहा। इसके बावजूद मृदुल ने कभी हिम्मत नहीं हारी और अपने हुनर के दम पर लगातार आगे बढ़ते रहे। उनके प्रशंसकों का मानना है कि शो से बाहर होने के बाद भी उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई, बल्कि और बढ़ी है। इस मौके पर मृदुल ने कहा कि मेहनत, ईमानदारी और निरंतर प्रयास से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने युवाओं से सोशल मीडिया का सकारात्मक उपयोग करने और अपनी प्रतिभा को निखारने की अपील की। मृदुल व नितिन के सुघर सिंह पत्रकार सैफई के आवास पर आगमन को लेकर क्षेत्र में दिन भर चर्चा बनी रही और यह मुलाकात स्थानीय युवाओं व मीडिया जगत के लिए खास प्रेरणास्रोत साबित हुई।*पूरी तरह कार्यक्रम को रखा गया गोपनीय*
देश के चर्चित यूटूबर मृदुल व नितिन के सैफई आगमन का प्रोग्राम पूरी तरह से गोपनीय रखा गया, वह नितिन व अपने मित्रों के साथ सैफई पहुँचे और सुघर सिंह पत्रकार के आवास पर रुके और नोयडा चले गए। सुघर सिंह पत्रकार ने बताया कि कार्यक्रम को गोपनीय रखा गया था क्यों कि मृदुल इतने चर्चित है कि अगर लोगों को जानकारी हो जाती तो हजारों लोग आ जाते, इसलिये प्रोग्राम को गोपनीय रखा गया।

