सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी
*समाजसेवी ने जावा येझदी शोरूम का किया शुभारंभ*
एंकर-फतेहपुर जिले में इन दिनों मोटरसाइकिल की श्रृंखला में जावा येझदी का बेहद पुराना नाम है। संतोष मोटर्स का भव्य उद्घाटन आज शहर के पीरनपुर इलाके में समाजसेवी संतोष कुमार ने फीता काटकर किया।उद्घाटन के अवसर पर बड़ी संख्या में मोटरसाइकिल प्रेमियों ने शिरकत की और शोरूम का विजिट कर बाइक की खूबियां जानी। शोरूम के प्रोपराइटर ने बताया कि जावा में आठ प्रकार के माडल उपलब्ध हैं। जिसकी कीमत दो लाख चालीस हजार रूपए से दो लाख पचहत्तर हजार रूपए तक है। फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध है। पहले दिन ही कई ग्राहकों को बाइक की चाभी सौंपी गई।
इस मौके पर अयाह-शाह विधायक विकास गुप्ता, पूर्व विधायक विक्रम सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार मौर्य, मुखलाल पाल, विमल गुप्ता, कमल गुप्ता, विजय गुप्ता, आदर्श गुप्ता, लव गुप्ता, शैलेष गुप्ता, नमो नरायन गुप्ता, नवनीत सिंह मौजूद रहे।
