भ्रम की राजनीति कर रहा विपक्ष,'जी-राम' योजना से दूर होगा मनरेगा का भ्रष्टाचार:चिराग पासवान
मुकेश कुमार-स्टेट हेड-बिहार/झारखंड
पटना(बिहार)।लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)के प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने नए साल की शुभकामनाओं के साथ विपक्ष,विशेषकर कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला।उन्होंने केंद्र सरकार की नई रोजगार योजना और बिहार के विकास रोडमैप पर विस्तार से चर्चा की।चिराग पासवान ने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी सीएए जैसे विषयों पर मुस्लिम समाज में भ्रम फैलाकर डराने की राजनीति कर रहे हैं।उन्होंने स्पष्ट किया कि सीएए किसी की नागरिकता छीनने का नहीं,बल्कि मानवता के आधार पर नागरिकता देने का कानून है।चिराग ने मनरेगा को 'भ्रष्टाचार का अड्डा' बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने अब "जी-राम"(गारंटी का रोजगार और आजीविका ग्रामीण)योजना शुरू की है। इसमें रोजगार की गारंटी 100 दिन से बढ़ाकर 125 दिन कर दी गई है।उन्होंने कहा कि बायोमेट्रिक और नई तकनीक के जुड़ने से अब बिचौलियों का खेल खत्म होगा।योजना के 60-40 के अनुपात पर उन्होंने कहा कि इससे 'कलेक्टिव रिस्पांसिबिलिटी' (सामूहिक जिम्मेदारी) बढ़ेगी।अब राज्य सरकारें भी ओनरशिप लेंगी,जिससे काम की गुणवत्ता बेहतर होगी।महिलाओं के लिए लाई गई ₹10,000 की शुरुआती मदद और कुल ₹2,00,000 तक की सहायता योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण महिलाएं 'जॉब सीकर' के बजाय 'जॉब ओनर' बनेंगी।चिराग ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार के लिए अगले 5 साल 'स्वर्ण काल' साबित होंगे।शुगर मिलों को पुनर्जीवित करने और चुनावी वादों को पूरा करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।उन्होंने घोषणा की कि लोजपा(रा)बंगाल चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाएगी।इसके लिए खगड़िया सांसद राजेश वर्मा को प्रभारी बनाया गया है। साथ ही,जनवरी अंत तक पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश संगठन में बड़े बदलाव किए जाएंगे।चिराग पासवान ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए के सभी साथियों को 15 जनवरी को लोजपा कार्यालय में आयोजित 'दही-चूड़ा' भोज के लिए आमंत्रित किया है।
इस अवसर पर मंत्री संजय सिंह,संजय पासवान,सांसद वीणा देवी,शाम्भवी चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
.jpg)