हरदोई भरखनी मे धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस,देशभक्ति के नारों से गुंजा पब्लिक शिक्षा निकेतन विद्यालय।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
भरखनी -सोमवार को नगर स्थित पब्लिक शिक्षा निकेतन में गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधक मयप्रकाश अवस्थी द्वारा ध्वजारोहण कर की गई। जैसे ही तिरंगा फहराया गया, पूरा परिसर राष्ट्रगान और देशभक्ति के नारों से गूंज उठा। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने गीत, भाषण और नृत्य के माध्यम से देश के वीर सपूतों को याद किया और संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रबंधक मयप्रकाश अवस्थी ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें हमारे अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाता है। उन्होंने विद्यार्थियों से देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अंत में प्रतिभाग करने बाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।इस मौके पर विद्यालय के संचालक अनुराग अवस्थी, कोषाध्यक्ष डॉक्टर आलोक अवस्थी प्रधानाचार्य सुबोध रंजन गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष रंजन त्रिवेदी, सन्दीप त्रिवेदी, रामफेरे कुशवाहा, अरविंद शुक्ला सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

