हरदोई दलेलनगर मे 77 वें गणतंत्र दिवस पर मोहनलाल स्मारक जूनियर हाई स्कूल में देशभक्ति का उत्सव मनाया गया।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
मोहनलाल स्मारक जूनियर हाई स्कूल, समोधा दलेलनगर, हरदोई में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता की आरती से हुआ, जिसमें अंशी मौर्य, रिया मौर्य, कंचन विश्वकर्मा, काजल, दीप्ति चौरसिया, प्रियांशी, अंशिका, अभय द्विवेदी, आशी द्विवेदी सहित अन्य बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक रामकुमार चौरसिया एवं प्रधानाचार्य सौरभ चौरसिया ने की। आयोजकों ने अपने संक्षिप्त संबोधन में संविधान, अनुशासन और राष्ट्र निर्माण में विद्यार्थियों की भूमिका पर प्रकाश डाला। इस दौरान छात्र अभय द्विवेदी प्रभावशाली संबोधन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें उन्होंने कहा— “संविधान हमें अधिकार और कर्तव्य सिखाता है, शिक्षा, अनुशासन और एकता से ही हम मजबूत भारत बनाकर शहीदों के सपनों को साकार करेंगे।” विद्यालय के शिक्षक वीरेंद्र कुमार, राजकुमार, नीरज कुमार, सौरभ मौर्य, मुस्कान, दिव्यांशी चौरसिया, आरती चौरसिया, प्रिया सिंह, काजल शर्मा, शबाना खातून सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।कार्यक्रम का समापन बच्चों के उत्साहवर्धन और राष्ट्रहित के संकल्प के साथ हुआ।

