हरदोई जाते समय बार एसोसिएशन अध्यक्ष उन्नाव की स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, सात अधिवक्ता घायल बाल बाल टला हादसा।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
बिलग्राम हरदोई बुधवार को उन्नाव से हरदोई जा रहे उन्नाव बार एसोसिएशन अध्यक्ष सतीश कुमार शुक्ला की स्कॉर्पियो बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रोशनपुर के पास सड़क हादसे का शिकार हो गई, जहां आगे चल रहे एक विक्रम टैंपो चालक ने बिना किसी संकेत के अचानक विपरीत दिशा में वाहन मोड़ दिया, टैंपो को बचाने के प्रयास में स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दाहिने ओर पेड़ से जा टकराई, जिससे वाहन सवार सभी अधिवक्ता घायल हो गए; हादसे में सतीश कुमार शुक्ला के हाथ में फ्रैक्चर सहित गंभीर चोटें आईं, जबकि अधिवक्ता विजय सिंह, शिवांगी शुक्ला, वाहन चालक समेत कुल सात लोग घायल हुए, वहीं टैंपो चालक शमशुद्दीन पुत्र लियाकत निवासी ग्राम हीरा रोशनपुर की हालत गंभीर होने पर उसे भी जिला अस्पताल रेफर किया गया; दुर्घटना की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी उर्फ सोनू, ग्राम प्रधान रुदामऊ, मौके पर पहुंचे और मानवीय पहल करते हुए घायलों को अपने वाहन से बिलग्राम सीएचसी पहुंचाकर उपचार कराया, इसके बाद गंभीर रूप से घायल अधिवक्ताओं को जिला अस्पताल हरदोई भी लेकर गए; मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य कर यातायात व्यवस्था बहाल की।