लोकेशन आलोट जिला संवाददाता डॉ सुनील चोपड़ा
आलोट विधायक ने ली अधिकारियों की बैठक दिए निर्देश
विधायक डॉक्टर चिंतामणि मालवीय ने क्षेत्र के राजस्व और विद्युत संबंधित मुद्दों को लेकर दोनों ही विभाग के अधिकारियों की बैठक रेस्ट हाउस आलोट पर ली। बैठक में राजस्व विभाग की ओर से एसडीम रचना शर्मा शर्मा तहसीलदार पंकज पवैया एवं विद्युत विभाग की ओर अधीक्षण यंत्री महेंद्र मैईढा , मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीताराम चौहान उपस्थित थे।विधायक डॉक्टर चिंतामणि मालवीय ने राजस्व विभाग को संबोधित बैठक में कहा की 2 वर्ष पूर्व ग्राम आबादी घोषित करने के लिए 24 पंचायत की सूची दी गई थी लेकिन अब तक उसे पर कार्रवाई नहीं की गई। क्षेत्र में सीमांकन को लेकर असंतोष व्याप्त है। लोक सेवा गारंटी के माध्यम से सीमांकन के आवेदन जमात होते हैं लेकिन सीमांकन किए बिना कई आवेदन निरस्त कर दिए जाते हैं। रास्ता विवाद और अतिक्रमण को लेकर भी आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। आलोक नगर में भी अतिक्रमण को हटाने के लिए मुख्य नगर पालिका अधीकारी और राजस्व अधिकारियों के मध्य सामंजस्य स्थापित करने के निर्देश जारी किए। विद्युत दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुए अधीक्षण यंत्री को पुराने तार बदलने के निर्देश दिए साथ ही विद्युत कटौती को बंद करने के भी निर्देश दिए। बैठक में जनपद अध्यक्ष कालू सिंह परिहार तथा नगर परिषद अध्यक्ष की ओर से अभिषेक जैन उपस्थित थे
