लोकेशन आलोट जिला संवाददाता डॉ सुनील चोपड़ा
मुनिराज एवं साध्वी मंडल का हुआ. नगर प्रवेश निकाला चल समारोह
मुनिराज प्रत्यक्ष विजय महाराज साहब एवं पवित्र रत्न एवं नूतन जिनालय प्रेरिका साध्वी, चरित्र कलाश्री जी आदि ठाणा पांच का नगर प्रवेश सोमवार को सुबह उत्तम कुंज कॉलोनी से सकल श्री संघ की उपस्थिति में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ हुआ और चल समारोह निकाला गया जो नगर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ जैन पंचायती भवन भवन पहुंचा, वहां पर धर्म सभा का आयोजन हुआ । मुनिराज प्रत्यक्ष विजय ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहां कि वर्षों पुराने मंदिर में परेशानियों को देखते हुए संघ ने नूतन जिनालय बनाने के साथ-साथ दादावाड़ी बनाने का निर्णय साध्वी चारित्र कलाश्री जी प्रेरणा से लिया जो एक सराहनीय है, मुझे विश्वास है कि यह कार्य आपका श्री संघ के सहयोग से पूरा होकर यह भव्यता के रूप में होगा । उन्होंने जाजम के महत्व पर भी प्रकाश डाला ।त्रिस्तुतिक संघ अध्यक्ष संजय डूंगरवाल ने भी संबोधित करते हुए नूतन जिनालय की रूपरेखा बताई, इस दौरान जाजम बिछाने की बोली भी लगी उक्त बोली सुनील कुमार पीयूष कुमार पारीक परिवार ने ली ।
नगर प्रवेश के पूर्व सकल श्री संघ की नवकारसी का आयोजन हुआ, नवकारसी का लाभ बाबूलाल, राजकुमार आंचलिया, सुभाषचंद्र, शैलेश, प्रीतेश चत्तर, विमल कुमार, सचिन कुमार जैन ठेकेदार, अशोक कुमार, उज्जवल भंडारी, अशोक कुमार, आयुष कुमार आंचलिया, ऋषभ कुमार, सुरेश कुमार भंडारी परिवार ने लिया है ।
नगर में नूतन जिनालय के लिए 23 जनवरी को नूतन जिनालय गुरु मंदिर आदि के लिए भूमि पूजन एवं शिला पूजन के लिए बोली लगाई जाएगी और कार्यक्रम 30 जनवरी को जयंत ऑर्किड कॉलोनी में नूतन जिनालय की जमीन पर होगा । कार्यक्रम का संचालन अशोक भंडारी ने किया, इस दौरान सकल श्री संघ के सदस्य उपस्थित थे ।

