लोकेशन आलोट जिला संवाददाता डॉ सुनील चोपड़ा
आलोट पुलिस ने पकड़ा फरारअपराधी कंजर
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल व एसडीओपी पल्लवी गौर के निर्देशन में अपराधो मे फरार कंजर आरोपी व स्थाई, फरारी वारंटो की तामिली हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना आलोट पुलिस टीम व्दारा सोदान पिता कालिया उर्फ कालुलाल कंजर उम्र 40 वर्ष निवासी कंजर डेरा अरनिया थाना उन्हैल जिला झालावाड राजस्थान को पकडने में सफलता मिली है, जो पेट्रोल पंप लुट के योजना बनाने के अपराध में फरार होने से गिरफ्तार किया गया व न्यायालय से जारी अन्य चार प्रकरणों में स्थाई वारंट मे फार्मल गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश किया जा रहा है । उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक व्दारा पूर्व मे 5 हजार रुपए ईनाम की उद्घोषणा की गई है।पुलिस टीम में थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम, उपनिरीक्षक प्रमोद राठौर, आरक्षक दीपक पाटीदार, अशोक गुर्जर शामिल थे।
