लोकेशन आलोट जिला संवाददाता डॉ सुनील चोपड़ा
तेज रफ्तार कार घुसी घर में बैठे दंपति को मारी टक्कर
रतलाम जिले के आलोट क्षेत्र के ग्राम रीछा में सोमवार रात्रि 8:00 बजे दयालपुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही एक स्विफ्ट कार ग्राम रीछा मे रोड किनारे मकान के अंदर दीवार तोड़कर जा घुसी घर के अंदर बैठे वजेसिंह पिता बापू सिंह उम्र 55 वर्ष के दोनों पैरों पर चोट आई है एवं उनकी पत्नी गोपाल कुंवर बाईभी घायल हुई है दोनों को आलोट शासकीय चिकित्सालय में भेजा गया प्राथमिक उपचार के बाद वजेसिंह की हालत ज्यादा खराब होने से उन्हें रतलाम रेफर किया लेकिन परिजनों ने उज्जैन ले गए घायल के भाई के पुत्र बने सिंह पिता जसवंत सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है मौके पर आलोट पुलिस पहुंची जब तक कर में सवार एक व्यक्ति और ड्राइवर दोनों ही अंधेरा का लाभ उठाकर भाग निकले थे पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर वाहन क्रमांक के एमपी 43,Z C 2360 के चालक के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 ,125,(A)BNS सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है