Jaunpur: सहकारी समितियो के माध्यम से सदस्यों को ऋण उपलब्ध कराए जिला सहकारी बैंक: सोमी सिंह
ब्यूरो रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
जौनपुर । आज विकास भवन जौनपुर के सभागार मे सहकारिता विभाग की जनपद स्तरीय बैठक संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक वाराणसी मंडल सोमी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई जिसमें जनपद मे सहकारी समितियों मे उर्वरक उपलब्धता निरंतर बनाए रखने हेतु सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता को निर्देशित किया गया। जनपद मे सहकार से समृद्धि की दिशा मे नए नए व्यवसाय समितियो के माध्यम से करने तथा अधिक से अधिक नई समितियो का गठन करते हुए उन्हें क्रियाशील करते हुए गुणवत्ता युक्त उर्वरक तथा अन्य व्यवसाय करने हेतु प्रेरित करने का निर्देश विभागीय अधिकारियो कर्मचारियों को दिया गया । बैठक मे ब्रजेश पाठक एआर कोऑपरेटिव आशुतोष त्रिपाठी महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक जिला प्रबंधक पीसीएफ सुधीर कुमार पाण्डेय, एआर कंज्यूमर रजनीश पाण्डेय, राधेश्याम यादव ,अंकित काबरा, आशीष सिंह,ए डी सीओ ब्रह्मजीत सिंह, विपिन कुमार यादव एडीओ सहित जिला सहकारी बैंक जौनपुर के सभी शाखा प्रबंधको सहित अन्य एडी सीओ,एडीओ सहित विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।ब्यूरो रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
