फर्रुखाबाद ब्रेकिंग
रामनगरिया मेला: पांचाल घाट पर गंगा का कटान तेज, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन अलर्ट ।
रिपोर्ट सौरभ दीक्षित फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद: पांचाल घाट पर चल रहे ऐतिहासिक रामनगरिया मेले में गंगा नदी का कटान चिंता का विषय बना हुआ है। शनिवार से शुरू हुआ यह सिलसिला मंगलवार सुबह तक जारी रहा, जिससे कई घाट प्रभावित हुए हैं। विशेष रूप से सीढ़ी नंबर 7 के आगे लगातार हो रहे कटान के कारण प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।दो फीट तक कट चुकी है भूमि पिछले तीन दिनों में गंगा का प्रवाह और कटान काफी तेज हो गया है। जानकारी के मुताबिक, अब तक लगभग दो फीट भूमि कट चुकी है। इसका सबसे अधिक प्रभाव हरदोई के रानूखेड़ा निवासी 'बच्चा बाबा' के क्षेत्र पर पड़ा है। कटान की जद में आने के कारण उनके चार तंबू पहले ही हटाए जा चुके हैं और अब उनके भोजनालय पर भी खतरा मंडरा रहा है।
प्रशासन ने लिया जायजा, गोताखोर तैनात मंगलवार सुबह मेला क्षेत्राधिकारी (CO) अमरपाल सिंह ने स्थिति का जायजा लेने के लिए सीढ़ी नंबर 7 स्थित दुर्वासा ऋषि आश्रम चौकी का निरीक्षण किया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने वहां तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने और लगातार गश्त करने के कड़े निर्देश दिए हैं।किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए प्रशासन ने निम्नलिखित कदम उठाए हैं:
कटान क्षेत्र की ओर दो निजी गोताखोरों की विशेष तैनाती की गई है।
गंगा पुत्रों को निर्देश दिया गया है कि वे श्रद्धालुओं को कटान वाले खतरनाक क्षेत्र में स्नान करने से रोकें।
श्रद्धालुओं से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की गई है।
मेला सीओ ने बताया कि पुलिस और प्रशासन कटान की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी पूरी तरह मुस्तैद हैं।

